जशपुर जिला

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर आज आवासीय महर्षि दयानंद वानप्रस्थ वृद्धाश्रम बाला छापर में वृद्ध जन जीवन का आयोजन किया गया ।

जशपुर विधायक श्री विनय भगत ने वृद्ध जनों को कंबल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के. एस .मांडवी उपसंचालक समाज कल्याण सुचिता लकड़ा मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी श्री पी. सुथार वृद्धा आश्रम के संचालक फूलचंद राम एवं अन्य वृद्ध जन उपस्थित थे ।विधायक श्री विनय भगत ने अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज सौभाग्य की बात है कि आप लोगों से मिलने का अवसर मिला है उन्होंने सभी को स्वस्थ और दीर्घायु रहने की कामना की साथ ही वृद्धजनों की समस्याओं को भी तत्परता से सुनकर अधिकारियों को उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए कहा गया है। वृद्धजन दिवस के अवसर पर उपस्थित बुजुर्गों ने अपनी बीमारियों से संबंधित समस्या बताई , जिस पर विधायक श्री विनय भगत ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को वृद्ध जनों का इलाज प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए हैं ।उन्होंने कहा है कि किसी प्रकार की समस्या आने पर वह उनसे संपर्क कर सकते हैं , जिला पंचायत के कार्यपालन अधिकारी श्री के . एस. मंडावी वृद्ध जनों को शुभकामनाएं देते हुए शासन की योजना का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया समाज कल्याण के उपसंचालक सुचिता लकड़ा ने प्रतिवेदन वाचन करते हुए कहा कि समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत जिले में सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत जो 24183 वरिष्ठ नागरिकों को प्रतिमाह पेंशन राशि दी जाती है ।विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग जनों को आवश्यकता अनुसार सहायक उपकरण वाकिंग स्टिक, श्रवण यंत्र व्हीलचेयर, वैशाखी आदि से भी लाभान्वित किया है

लाइव भारत 36 न्यूज़ से जशपुर जिला रिपोर्टर धनीराम यादव की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button