जशपुर जिला

बिग ब्रेकिंग:- खमगड़ा जलाशय का पुल धंसा, एक गांव प्रभावित, ग्राम पंचायत झिमकी का मुख्य मार्ग प्रभावित ,लोगो मे मची अफरातफरी, घटना से भयभीत ग्रामीणों में हड़कंप, जानिए क्या है कारण……

कोतबा,जशपुर:-भारी बारिश की वजह से जीवन दायनी के नाम से मशहूर खमगड़ा जलाशय परियोजना में अत्याधिक पानी ठहराव के कारण उससे ओवर फ्लो होकर निकले पानी ने मुख्यमार्ग पर बने पुलिया को अपने आगोस में ले लिया घटना इतनी जबदस्त थी कि ग्रामीणों के अभी भी हाथ पैर कांप रहे हैं।घटना के बाद गांव में खलबली मच गई थी। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत राजाआमा के आश्रित मोहल्ला खमगड़ा में अभी शाम लगभग 5 बजे मुख्यमार्ग जिसमें लोगों की आवाजाही होती है।यह मार्ग ग्राम पंचायत झिमकी का मुख्यमार्ग है।और इसी मार्ग में बड़ी संख्या में लोगो का आवागमन होता है।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह भुंस्खलन जैसी घटना घटी और पूरा पल धंस कर धराशायी हो गया,बताया जा रहा है कि लगभग 20 फिट गहरा मिट्टी और पुलिया पूरी तरह ध्वस्त हो गया है।हालांकि शाम होने और ग्रामीण क्षेत्रो में लॉक डाउन होने के कारण कोई घटना घटित नही हुआ।लेकिन ग्राम पंचायत झिमकी के आने जाने के लिये यह मुख्यमार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है।बाताया जा रहा है कि इस मार्ग का निर्माण ग्राम पंचायत के द्वारा वर्ष 2012 में किया गया था।

लाइव भारत36 न्यूज़ से संतोष शर्मा की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button