सेमरापाली में अश्वमेघ यज्ञ एवं पर्वत दान के उपलक्ष्य पर भव्य मेला का आयोजन

सारंगढ़ बिलाईगढ़ /जिले के सारंगढ़ विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले ग्राम सेमरापाली में भव्य मेला का आयोजन 27 जनवरी 2024 को हो रहा है जो अश्वमेघ यज्ञ एवं पर्वत दान के उपलक्ष पर मेला का आयोजन होना प्रस्तावित है, साथ ही साथ इस मेले में झूला, बच्चों के मनोरंजन के लिए अत्यंत आकर्षित तथा प्रफुल्लित करने वाले खिलौने इत्यादि, मेला में आनंद दायक एवं रोचक गतिविधियों के साथ-साथ विभिन्न व्यावसायिक और कला संगठनों का भी समावेश होता है मेले में भजन कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी परंपरागत तौर पर की जाती है और यह मेला सालार में रोड से पूर्व दिशा की ओर 1 किमी की दूरी पर आयोजित होने जा रही है जो लगभग 31 जनवरी 2024 तक चलेगा।

पर्वत दान का महत्व पूर्ण जानकारी,


पर्वत दान का अर्थ होता है अपने अथाह संपत्ति को दान करना इस दान के माध्यम से चारो फलों की प्राप्ति करना अर्थ, धर्म काम एवं मोक्ष यदि किसी व्यक्ति के द्वारा अपने पिछले जन्म में कोई पाप किया गया है तो उसके लिए भी पर्वत दान कर उस पाप के नृवित्ति की जाती है। इस दान के चलते व्यक्ति को परमधाम की प्राप्ति होती है पर्वत दान का मतलब होता है कि उसमें विभिन्न प्रकार की वस्तुएं जिसे हम खजाना भी कहते हैं पाया जाना। इस पर्वत दान में 11 प्रकार के अनाज के साथ साथ सोने, चांदी, हीरे जवाहरात, बर्तन, कपड़े सहित रुपये पैसे भी शामिल किया गया। सेमरापाली में मेला 27 जनवरी से 31 जनवरी 2024 तक आयोजन रखा गया है
स्वागतकर्ता:- संजय पटेल ग्राम सेमरापाली

: यजमान गण :-

चकधर – लीलावती पटेल, गोविंद भारती जायसवाल, नारायण – राधा पटेल

महेन्द्र – ओमलता पटेल, जितेन्द्र गंगाबाई निषाद

विनीत – समस्त ग्रामवासी सेमरापाली, जिला-सारंगढ़ बिलाईगढ़ (छ.ग:)

Related Articles

Back to top button