शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धाराशिव में आनन्द मेला का आयोजन

जिला बलौदाबाजार

लवन से धीरेन्द्र साहू

जिला बलौदाबाजा/// शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धाराशिव में शिक्षक और छात्र-छात्राओं द्वारा आनंद मेला का आयोजन किया गया . जिसमें छात्र-छात्राओं का हर्षोल्लास विद्यालय प्रांगण में देखने को मिला। आनंद मेले में छात्र-छात्राओं के द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के व्यंजन जैसे फ्राई मोमोज, छोले भटूरे , गुलाब जामुन, इडली, ढोकला, साबूद दाना का बड़ा, लौकी का बड़ा, उड़द दाल का बड़ा, पपीते का पगवा, खीर पुड़ी, बालूसाय गुजिया, गुपचुप आदि पकवानों का स्टॉल लगाए गए। आनंद मेले में शिक्षक और छात्र-छात्राओं के बीच एक अटूट विश्वास और स्नेह संबंध देखने को मिला ।
आनंद मेले में प्रत्येक स्टॉल के पास एक-एक कूड़ा दान रखा गया जिसमें छात्र-छात्राओं के पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारियां को बखूबी निभाकर और स्वच्छता का संदेश दिया ।छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन के लिए आनंद मेले का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं के द्वारा बनाए गए स्वादिष्ट पकवानों को शिक्षक चखकर छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया । आनंद मेले में प्राथमिक शाला धाराशिव और पूर्व माध्यमिक शाला धाराशिव के समस्त शिक्षकों का आगमन से निश्चित ही छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन में सहायक सिद्ध हुए और बच्चों के द्वारा बनाए गए स्वादिष्ट पकवानों को चखकर उसका उत्साह वर्धन किया ।छात्र-छात्राओं के उत्साह वर्धन के लिए प्राथमिक शाला और पूर्व माध्यमिक शाला धाराशिव की मध्यान्ह भोजन समिति की महिलाएं भी शामिल हुई । आनंद मेले का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धाराशिव के प्राचार्य श्री कमल नारायण गायकवाड और संकुल समन्वयक श्री शिवलाल पैकरा के द्वारा के मार्गदर्शन पर किया गया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के व्याख्याता मनीषा वर्मा ,योगेश वर्मा ,पुष्पा कुर्रे ,प्रेमप्रकाश जांगड़े, महेंद्र वर्मा, राकेश भारद्वाज, अमृता ध्रुव एवं चंद्रकुमार धीवर का विशेष योगदान रहा ।

Related Articles

Back to top button