सहायक आयुक्त का स्थानांतरण होते ही बंद हुआ ओह्वर रेट का खेल

जिला बलौदाबाजार

लवन से धीरेंद्र साहू की रिपोर्ट

एमआरपी पर मिलने लगी जिले में शराब

जिला बलौदाबाजार ///जिले में देसी एवं अंग्रेजी शराब दुकान में ओवर रेट का खेल चल रहा था। इसे लेकर शराब भट्टी के सुपरवाइजरो ने सहायक आयुक्त आबकारी विभाग के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया था। सुपरवाइजरो ने सहायक आयुक्त पर बयान देते हुए लिखित शिकायत मुख्यमंत्री गृहमंत्री एवं कलेक्टर के नाम ज्ञापन व शिकायत सौप कर चुनाव फंड के नाम पर दो तीन लाख रुपए अतिरिक्त राशि की अधिक वसूली की मांग की जा रही थी। जिससे कांग्रेस सरकार की काफी किरकिरी हुई। और भ्रष्टाचार में लिप्त कांग्रेस के जिम्मेदारों की कलई खुल गई। अंततः सहायक आयुक्त आबकारी विभाग विकास गोस्वामी को पद मुक्त कर उनके स्थान पर श्री गायकवाड को सहायक आयुक्त आबकारी का प्रभार दिया गया है। सरकार के लिए चुनावी वसूली करने की भलाई के चक्कर में श्री गोस्वामी निपट गए। जिसके बाद आज हमारे संवाददाता द्वारा हड़ताल करने पर ओह्वर रेट का खेल बंद पाया गया। सही दाम पर शराब मिलने की खुशी ग्राहकों के चेहरे पर देखने को मिली। वही तमाम नेता, दलाल और ओवर रेट की कमाई खाने वाले निराश भी दिखाई दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button