खरसिया

रोटरी क्लब खरसिया सिटी द्वारा किया जाएगा गरीब बच्चों को निःशुल्क गर्म कपड़ा वितरण

खरसिया || बढ़ते ठंड के प्रकोप को देखकर सामाजिक क्षेत्र में लगातार अग्रणी रोटरी क्लब खरसिया के द्वारा गरीब बच्चों को गर्म कपड़ा का वितरण किया जाएगा , जिस सम्बन्ध में रोटरी क्लब के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल व कार्यक्रम प्रभारी हितेंद्र मोदी , दीपक अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम की शुभ शुरुवात 6 दिसम्बर दिन मंगलवार को बड़े डूमरपाली के कन्या आश्रम में खरसिया एस डी ओ पी श्रीमती निमिषा पांडे के मुख्य आतिथ्य में होगा , आगे उन्होंने ने बताया कि बडे डूमरपाली के बाद का तेन्दुमुडी कन्या आश्रम और जोबी बालक आश्रम में रह कर पढाई करने वाले कुल 200 गरीब बच्चों को गरम कपड़ा ( जैकेट ) टोपा , मौजा व हाथ दस्ताने वितरण किये जाएंगे । आपको बता दें ये सभी बच्चे आदिवासी समुदाय से आते हैं और यही बच्चे कल के भविष्य हैं , ये बच्चे काफी नीचे स्तर से उठ अपनी जिंदगी को संवारने शिक्षा के दम पर अपने देश को सम्भालने दिन रात पूरी मेहनत से पढ़ाई कर रहे हैं , और ऐसे बच्चों की मदद कर रोटरी क्लब एक मिसाल पेश कर रही है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button