बरमकेला

सारंगढ़ पुलिस टीम को मिली सफलता, बरमकेला थाना क्षेत्र सण्डा के पक्के मकान में सोना चांदी जेवर चोरी का हुआ खुलासा…!!

डोंगरीपाली, बरमकेला सारिया व सारंगढ अंचल में सुनसान मकानों में मचा रहे थे आतंक…!!

आरोपियों से 15,000 रुपये के सोने एवं चाँदी के जेवर सहीत एक लोहे का चाकू (खुखरी) जिसकी फल की लंबाई नौ इंच, एक धारदार बटन चाकू, एक नकली रिवाल्वर हुआ जप्त…!!

सारंगढ़:- पुलिस अधीक्षक राजेश कुकेरेजा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के द्वारा क्षेत्र में लगातार पुलिसिंग एवं पेट्रोलिग दौरान संदिग्ध व्यक्तियो एवं चेकिंग एवं सरहदी क्षेत्रो में चेकिग करने दिषा निर्देषन एवं अति पुलिस अधीक्षक महेशवर नाग के मार्ग दर्शन में आज दिनांक 13/10/2022 को थाना प्रभारी ए. के. बेक थाना डोंगरीपाली हमराह स्टाफ सउनि मानिकपुरी आर0 1162 चक्रधर सिदार ,244 किरण यादव के देहात पेट्रोलिंग पर बिरनीपाली की ओर रवाना हुऐ थे जो देहात पेट्रोलिंग दौरान मुखबिर सुचना पर बिरनीपाली उड़िसा बाडर पर घेराबंदी कर दो व्यक्ति को एक मोटर साइकल में पकडे जिन्हे बारिकी से पूछताछ करने पर अपना नाम – 1.देबांतक प्रधान पिता प्रफुल्ल प्रधान उम्र 39 वर्ष सा0 बरगढ वार्ड क्र0 03 कालेज रोड बरगढ थाना बरगढ टाउन जिला बरगढ उडिसा 2- अमित बाग पिता रातू बाग उम्र 36 वर्ष सा0 सिमेण्ड नगर, पिपलीपाली बांधापाडा पोस्ट बरडोल थाना बरगढ टाउन जिला बरगढ उडिसा का होना बताये, जिन्हे पूछताछ कर मेमोरण्डम लिया गया जो अपने मेमोरेंडम में छत्तीसगढ राज्य के डोंगरीपाली बरमकेला सारिया व सारंगढ क्षेत्र में सुनसान घरों में चोरी एवं लूट पाट करने का कार्य करना बताये तथा जुलाई माह में बरमकेला क्षेत्र के सण्डा गांव के एक पक्के मकान में सोना चांदी जेवर चोरी करना बताये| ग्राम संडा में दिनांक 31.07.2022 की रात्रि 02.30 बजे सोने चांदी के जेवर कीमती 90,000 रुपये की चोरी की सूचना पर थाना बरमकेला में अपराध क्र.285/22 धारा 457,380 भादवी कायम किया गया था, जिसमें उक्त आरोपीगण संलिप्त रहे, जिसके कब्जे से कीमती 15,000 रुपये के सोने एवं चाँदी के जेवर जप्त किया गया है| आरोपियों के कब्जे से एक लोहे का चाकू (खुखरी) जिसकी फल की लंबाई नौ इंच, एक धारदार बटन चाकू, एक नकली रिवाल्वर जो देखने में असली रिवाल्वर जैसा है। चेहरा ढ़कने के एक प्लास्टिक मुखौटा तथा काला मांस्क, मिर्च पाउडर का पैकेट 02 नग, ताला खोलने का पिन, हाथ में पहने का दस्ताना दो नग, मुक्का मारने का लोहे का पंच व अन्य समान बरामद किया गया नही किया आरोपीयो को दिनांक 13/10/2022 आरोपियों को दिनांक 13/10/2022 के क्रमशः 13/05 व 13/15 बजे गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत रिमांड पर भेजा गया! गिरफ्तार आरोपी बरगढ़ उडीसा के रहने वाले है जो कि अगर पुलिस कि सजगता से पकडा नहीं जाता तो अवश्य ही क्षेत्र में कोई गभींर घटना घटित हो सकता था।

कार्यवाही में थाना प्रभारी ए. के. बेक सउनि मानिकपुरी आर0 1162 चक्रधर सिदार ,244 किरण यादव तथा आर0 अरविंद सिदार का विषेश योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button