सारंगढ़

गरीब मजदूरों के 3,15,960 राशि हड़पने के फिराक मे कम्पन्नी ? विगत 04 माह से आज-कल भुगतान कर देंगे कहते कर रहे गुमराह..कम्पन्नी के गेट मे खाना बनाने मजबूर सुरक्षा गार्ड, थाने मे दर्ज की शिकायत, राशि का भुगतान नही करने पर जड़ेंगे गेट मे ताले….!

सारंगढ़: “सबै सहायक सबल के कोउ न निबल सहाय। पवन जगावत आग कौं दीपहि देत बुझाय॥”
बचपन मे पढ़ाया गया दोहा यथार्थ जिंदगी मे सौ टका सच शाबित होता दिख रहा है। उक्त दोहे का अर्थ था कि जो व्यक्ति शक्तिशाली होता है आज के दुनिया मे उसी के सहायक अधिकांश लोग बनते हैं। स्पष्ट शब्दों में, शक्तिशाली के साथ सभी आकर के खड़े हो जाते हैं किंतु निर्बल या कमज़ोर व्यक्ति के साथ कोई भी उसकी सहायता के लिए नहीं आता है। उदाहरण के लिए यह सत्य ही है कि पवन आग को प्रदीप्त कर देता है क्यूंकि वो शक्तिशाली होता है किंतु दीपक कमज़ोर होता है इसलिए वह उसको बुझा देता है।

रायगढ़ से सराईपाली तक प्रस्तावित हाईवे तक मार्ग अधूरा पड़ा है जिसे पूर्ण करनें की जिम्मेदारी जे.एस. ग्रोवर कन्सट्रक्सन के उपर थी, लेकिन ये भी सरकार और आम जनता से किये वायदे से मुकर गयी,और काम को अधूरा छोड़ अधर मे लटका गयी। कम्पन्नी द्वारा करोड़ों के समान की देखरेख के लिए जे.एस. ग्रोवर कन्सट्रक्सन ने देखरेख और सुरक्षा के लिए लैण्ड स्कॉट सिक्‍योरिटी एण्ड इंटिलिजेस सर्विस प्रायवेट लिमिटेड कम्पन्नी जो की मुलतः झारखंड की है से सिक्योरिटी गार्ड की मांग की थी जिसपर रायपुर ब्रांच ने कमल यादव साकिन तेंदुआ अमलीपाली( ब) को सुपरवाईजर बनाकर गार्ड की जिम्मेदारी का प्रभार सौंपा था। जे .एस. ग्रोवर कन्सट्रक्सन के मैनेजर डी.पी.एम. के अधीनस्थ रहकर जरूरत के मुताबिक आस पास के युवकों को गार्ड ड्यूटी मे तैनात करने आदेशित किया था। आदेशानुसार सुपरवाइजार ने 3 युवकों को दानसरा एवं 3 युवकों की ड्यूटी ग्राम बोडेसरा मे दी थी। अब जबकि जे .एस. ग्रोवर कन्सट्रक्सन भी काम बंद कर दिया है लेकिन उसके करोड़ों के समान यहाँ मौजूद हैँ उसकी देखभाल के लिए सुपरवाइजर सहित 7 सारंगढ़ के गरीब रखवाली कर रहे हैँ, जानकारी के मुताबिक उनका लगभग 3 लाख से उपर का मजदूरी देने से जे.एस. ग्रोवर कन्सट्रक्सन के डीपीएम “रोमी ” मना कर रहा है, अब जाते जाते सुरक्षा गार्डों को यह कहकर डांट-डपट कर अनाकानी किया जा रहा है की उनके वेतन की जिम्मेदारी लैण्ड स्कॉट सिक्‍योरिटी एण्ड इंटिलिजेस सर्विस प्रायवेट लिमिटेड की है उनकी नही और उल्टा गरीबों को एफ आई आर की भी धमकी दी जा रही है। जबकि विगत 4 माह से डीपीएम द्वारा आज कल टी आपके पैसे भेज देंगे कहकर सारंगढ़ के गरीब गार्डों को कहा जा रहा था, अब उनके पैसे दिये बिना कुछ लोकल कर्मचारियों से सेटिंग कर फिर कुछ गरीबों को चौकीदारी कराने की कोशिश भी डीपीएम द्वारा की गयी थी, जिससे सभी गार्ड एवं उनके परिवार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी भड़क गये हैँ।

थाने मे दर्ज कराई लिखित मे शिकायत –

सारंगढ़ के गरीब मजूदूर वर्ग के युवाओं ने सुपरवाइजर कमल यादव के साथ मिलकर सारंगढ़ थाने मे लिखित शिकायत दर्ज कराई है जिसके अनुसार 07 आवेदकगण लैण्ड स्कॉट सिक्‍योरिटी एण्ड इंटिलिजेस सर्विस प्रायवेट लिमिटेड मालिक अखिलेश पाण्डेय एवं अविनाश पाण्डेय के अधीन जे.एस. ग्रोवर कन्सट्रक्सन, दानसरा तहसील सारंगढ़ जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ0ग0) में विगत 05 वर्षों से सुपरवाईजर,/ सिक्‍योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत्‌ है। इन लोगों का कुल 3,15,960,/(तीन लाख पन्द्र हजार नौ सौ साठ रूपये) वेतन बकाया है, जिसे लैण्ड स्कॉट सिक्‍योरिटी एण्ड इंटिलिजेस सर्विस प्रायवेट लिमिटेड के मालिक एवं जे एस ग्रोवर कंपनी के डी.पी.एम.” रोमी” को पैसे की मांग करने पर उनके द्वारा हमें विगत 04 माह से आज-कल भुगतान कर देंगे कहते हुये गुमराह किया जा रहा है, उक्त कंपनी की मंशा हमारे रूके हुये वेतन को देने की नहीं है। गार्ड और सुपरवाइजर कंपनी के जिम्मेदार लोगों से उनके रूके हुये पैसे की मांग कर थक चुके हैं, किन्तु उनके द्वारा किसी प्रकार से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिस से उन्हे और उनके परिवार को मानसिक, शारीरिक व आर्थिक रूप से परेशानियों’ का सामना करना पड़ रहा है। सभी कर्मचारी मजदूर वर्ग के हैं, कंपनी में विगत पांच वर्षों से कार्य कर अपना एवं , आश्रितों का भरण-पोषण करते चले आ रहे हैं किन्तु कंपनी द्वारा उनके वेतन को रोक दिये जाने से उन्हे कई प्रकार के परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अतः उन्होने सारंगढ़ थाना प्रभारी से अनुरोध किया है की उनके रोके गये राशि को भुक्तान कराएं।

भुगतान नही करने पर सपरिवार कलेक्टर और एसपी से करेंगे शिकायत –

5 वर्षों से कार्यरत सुपरवाइजर और गार्डों ने मीडिया को कहा है कि कम्पन्नी ने उन्हे 15 दिनों मे पैसा देने का वायदा किया है, अगर फिर भी पैसा नही दिए तो कलेक्टर श्री डी राहुल वेंकट और एसपी श्री राजेश कुकरेजा के समक्ष उपस्थित होकर न्याय कि गुहार लगाएंगे।

कम्पन्नी के गेट मे जड़ेंगे ताले ?

जे एस ग्रोवर कम्पन्नी द्वारा आदेशित आदेश पर आवश्यकता अनुसार सभी प्रकार कार्य करने के पश्चात भी उनके हक के पैसे से उन्हे वंचित किया जा रहा है, अब जब कम्पन्नी सारंगढ़ छोड़कर भागने के फिराक मे है तब उन्हे कहा जा रहा है कि वे लैण्ड स्कॉट सिक्‍योरिटी एण्ड इंटिलिजेस सर्विस प्रायवेट लिमिटेड घर कर्मचारी हैँ ऐसे मे गार्डों के परिवार एवं परिजनों मे काफी नाराजगी देखने मिल रही है। परिजनों ने धमकी भरे अंदाज मे कहा है कि यदि उनके पैसे को हज़म करने के उद्देश्य से पैसे देने से इंकार किया जाता है तो वे कम्पन्नी के गेट मे ताला जड़कर प्रदर्शन करेंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी कम्पन्नी की होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button