जशपुर जिला

प्राथमिक शाला भवन कि स्थिति क़ो लेकर स्वतंत्रता दिवस के दिन फूटा अभिभावकों का गुस्सा। पलकों ने कहा स्कूल में ताला बंद कर अपने बच्चों क़ो रखेंगे घर मे, कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना। अगर जल्द भवन का जीर्णोद्धार नहीं किया गया तो जिले के इस स्कूल के नवनिहाल शिक्षा के अधिकार से हो जायेंगे वंचित। पढ़िए पूरी खबर

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के अधिकांश विद्यालयों के भवन कि स्थिति दयनीय है एक और जहां सरकार के स्वामी आत्मानंद विद्यालय की प्रशंसा की जा रही है वही दूसरी और सरकारी हिंदी मेडियम शालाओं की स्थिति चिंतनीय बनी हुई है। जिले के अधिकांश स्कूल के भवनो मे शिक्षा कार्य करना किसी दुर्घटना क़ो बुलावा देना जैसा प्रतीत हो रहा है। सरकारी प्राथमिक स्कूल मे बच्चों की कम संख्या भी एक समस्या बनी हुई है वही जिस स्कूल मे 90-95 नवनिहाल अपना भविष्य गढ़ने आ रहे है वहा की अव्यवस्था का आलम आप देखकर चौक जायेंगे। हम बात कर रहे है जशपुर जिले के विकासखंड फरसाबाहर के जनपद प्राथमिक शाला लावाकेरा का जहां के भवन की स्थिति क़ो लेकर आज स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर अभिभावकों का गुस्सा अचानक सातवे आसमान पर जा पंहुचा जब अभिभावक अपने बच्चों के संग स्वतंत्रता दिवस मनाने शाला मे पहुचे। उन्होंने तुरंत लाइव भारत 36 न्यूज़ टीम क़ो फ़ोन कर मौक़े पर बुलाया जैसे ही हमारी टीम शाला पहुँची अभिभावक अपना दुखड़ा सुनाने लगे। जैसे ही शाला क़ो हमने अपने कैमरे मे कैद किया पुरे स्कूल की अवयवस्था सामने आने लगीं। हमने तुरंत विकासखंड शिक्षा अधिकारी फरसाबाहर से सम्पर्क कर इस स्थिति से अवगत करया, जिस पर विकासखंड अधिकारी ने तुरंत इसका समाधान करने की बात कहीं। देखिये वीडियो

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button