शक्ति

राष्ट्रीय मानव अधिकार अपराध एवम् भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो” के जनसंपर्क कार्यालय का सक्ति, छत्तीसगढ़ में हुआ भव्य उत्घाटन एवं शुभारंभ

जिला सक्ती – “राष्ट्रीय मानव अधिकार अपराध एवम् भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो” के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा प्रसिद्ध मानवतावादी नेता, माननीय मोहित गुप्ता जी के मार्गदर्शन में तथा छत्तीसगढ़ राज्य प्रभारी- श्री घासी भारद्वाज जी के कुशल नेतृत्व में छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष (वरिष्ठ प्रकोष्ठ)- श्री अनामदास जरकडे जी व सक्ति जिला प्रभारी- श्री विजय खूंटे जी के अथक प्रयासों से नवीन जिला सक्ति के डभरा क्षेत्र में NHRACACB जनसम्पर्क कार्यालय का शुभारंभ किया गया


कार्यालय उद्धघाटन समारोह में देश-प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से शामिल हुए अतिथियों द्वारा मौलिक मार्गदर्शन किया गया।
छत्तीसगढ़ राज्य प्रभारी- श्री घासी भारद्वाज जी ने कहा, “समाज मे व्याप्त रिस्वतखोरी एवं भ्रष्टाचार के विरोध में हमारा ब्यूरो कार्य करेगा और शोषित एवं पीड़ित की हर संभव मदद के लिए तत्पर रहेगा साथ ही, छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष (वरिष्ठ प्रकोष्ठ)- श्री अनामदास जरकड़े जी ने कहा, “किसी भी रीति से समाज में हो रहे किसी भी प्रकार के अत्याचार और अपराध को रोकने के लिए लोगो की कानूनी मदद करना एवं उनके न्याय को सुनिश्चित करना ही ब्यूरो का प्रमुख उद्देश्य है उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री देवा लहरे जी- विधायक प्रतिनिध (चंद्रपुर) ने भी अपने विचार साझा किए।

उन्होंने बताया की “राष्ट्रीय मानव अधिकार अपराध एवम् भ्रष्टाचार विरोधी” का उद्देश्य वास्तव मे समाज मे एक परिवर्तन लेके आयेगा कार्यक्रम में ब्यूरो के तमाम पदाधिकारीयों के द्वारा संवाद भी किया गया समारोह में अधिवक्ता. दिनेश कुमार यादव जी- छत्तीसगढ़ प्रदेश विधि सलाहकार, श्री. राकेश जोशी- जांजगीर चांपा जिला प्रभारी, श्री. श्याम लाल सांडे जी- जांजगीर चांपा जिला विधि सलाहकार, श्री. दुष्यंत जांगड़े- रायगढ़ जिला उपसचिव, श्री. अशोक गुप्ता- सूरजपुर जिला उपसचिव, श्री. शशिकांत बाघ- जांजगीर चांपा जिला समन्वयक, श्री. रितेश जारकडे- जांजगीर चांपा जिला जनसंपर्क अधिकारी व श्री. नरेंद्र कुमार मधुकर- शक्ति जिला समन्वयक उपस्थित

थे। साथ ही, समारोह में विभिन्न जिले जैसे जांजगीर चांपा, नवीन जिला सक्ति, रायगढ़, नारायणपुर, कोंडागांव, बलौदाबाजार, नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़, कोरिया, सूरजपुर, अंबिकापुर बिलासपुर से जुड़े सदस्यों की भी उपस्थित दर्ज हुई इस कार्यक्रम से क्षेत्र के लोगो में न्याय की उम्मीद जागी और कई लोगो ने अपनी समस्यायों को प्रत्यक्ष रूप से सामने रखा और अपनी व्यथा जाहिर की। राज्य प्रभारी श्री घासी भारद्वाज जी ने उन्हें जल्द से जल्द न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।

लाइव भारत 36न्यूज से विजय धिरहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button