खरसिया

जल्लाद पिता ने अपने ही तीन बच्चे को नदी में फेंक कर खुद ले ली जल समाधि

। उफनती नदी में तीन बच्चों के साथ पिता ने छलांग लगा दी। चार घंटे से उसकी खोजबीन में गोताखोर लगे हुए है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक छाल थाना क्षेत्र अंतर्गत एड्डु पुल पर 45 वर्षीय कार्तिकेश्वर राठिया अपने तीनों बच्चों के साथ बाइक में पहुंचा और तीनों बच्चों के साथ नदी में छलांग लगा दिया। बहरहाल गोताखोर अपनी टीम के साथ चारों के खोजबीन में जुटी हुई हैं।

इसे भी पढ़े छत्तीसगढ़: रसोई गैस फटने से 3 की मौत,
मानसिक परेशानी रही होगी कि खुद पिता अपने तीन बच्चों को उफनती नदी में फेंक दे और खुद भी नदी में कूदकर खुदकुशी कर ली। आज तड़के सुबह पिता ने पहले अपने तीन मासूमों को उफनती नदी में फेंक दिया वहीं पत्नी को सामने से आता देख खुद भी छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। दिल दहलाने वाली यह घटना आज सुबह 6:00 बजे की बताई जा रही है। थाना प्रभारी श्री साहू ने बताया कि डोमनारा के पास स्थित एडु पुलिया पर लगभग 40 वर्षीय कार्तिकेश्वर राठिया नामक व्यक्ति ने 8 माह, तथा 3 एवं 4 साल के तीन बच्चों को बारी-बारी से बहती नदी में फेंक दिया। बताया जा रहा है कि एसईसीएल कर्मी कार्तिकेश्वर राठिया मानसिक रूप से परेशान रहता था। वहीं 4 बच्चों को मोटरसाइकिल में लेकर सुबह घर से घुमने का बहाना करके निकला था। जब पत्नी को कुछ शंका हुई तो वह ढूंढते ढूंढते जब मांड नदी की पुलिया पर पहुंची, तब मां को देख एक बच्चे ने दौड़ कर उनसे लिपटकर अपनी जान बचाई, वहीं बताया कि पिता ने एक-एक कर तीन बच्चों को बहती नदी में फेंक दिया और खुद भी नदी में कूदकर खुदकुशी कर ली। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।

रिपोर्टर खूबचंद श्रीवाhttps://youtu.be/ZLMAVwWvTKkस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button