सारंगढ़

ग्वालिनडीह में चल रहे सतनाम भजन मेले के समापन में पहुंचे विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगडे


सारंगढ़ के ग्राम पंचायत ग्वालिनडीह में तीन दिवसीय सतनाम भजन मेला का आयोजन किया जा रहा था ।जिसका समापन मंगलवार को किया गया। समापन दिवस के दिन सारंगढ़ विधायक प्रतिनिधि व जनपद उपाध्यक्ष श्री गनपत जांगडे कार्यक्रम में शामिल हुए।वहीं अपने जन हितैसी नेता को देख ग्रामीण गदगद हो गए। साथ ही सरपंच कौशल भारती और पंचगण सहित ग्रामीणों ने गनपत जांगडे जी का भव्य स्वागत भी किया।आपको बता दें कि गांव में पहुंचते ही विधायक प्रतिनिधि ने सर्व प्रथम डॉ भीम राव अम्बेडकर के आदमकद प्रतिमा में माल्य अर्पण कर उनके द्वारा किये गए कार्यो का स्मरण किया। वही कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर संत शिरोमणिबाबा गुरुघासी दास जी की पूजा अर्चना कर गांव के खुशहाली के लिए प्रार्थना भी किया। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे गनपत जांगडे जी,गाताडीह सोसायटी अध्यक्ष शिव टंडन, जनपद सदस्य प्रणय सिंह वारे,कामदा प्रसाद अम्बेडकर,सरपंच कौशल भारती जी का गाँव के पंचो और गणमान्य ग्रामीणों ने पुष्पहार पहना कर स्वागत किया,गनपत जांगडे ने अपने उद्बोधन के दौरान कहा बाबा गुरूघासी जी ने हमे सत्य के मार्ग में चलने के लिए कहा हैं, इसलिए हम सभी को सत्य के मार्ग मे चलना चाहिए और मांस मदिरा से भी दूर रहना हैं, क्यों की शराब के सेवन से आज घर परिवार में कलह कलेश हो रहे हैं, अपराध में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं, हमे इन सभी चीजो से दूर रहना चाहिए, और बाबा द्वारा बताये गये सत्य के मार्ग में चलना चाहिए, वही ग्रामीणों द्वारा रंगमंच, बिजली की समस्या से निदान दिलाने के लिए ट्रांसफार्मर,और ग्रंथालय में ग्रंथ-साहित्य व टेबल कुर्सी-पंखा के लिए मांग किया गया जिसे विधायक प्रतिनिधि ने जल्द पूरा करने की बात कही!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button