भारी बारिश में शहर में जल निकासी और सफाई की व्यवस्था में मुस्तैदी से लगा रहा निगम का अमला
निगम महापौर और सभापति ने जल भराव की स्थिति को व्यवस्थित करने किया विभिन्न वार्डों का निरीक्षण
पुराने कृषि उपज मंडी में की गई प्रभावितों के व्यवस्थापन और भोजन की व्यवस्था


भारी बारिश में शहर में जल निकासी और सफाई की व्यवस्था में मुस्तैदी से लगा रहा निगम का अमला
निगम महापौर और सभापति ने जल भराव की स्थिति को व्यवस्थित करने किया विभिन्न वार्डों का निरीक्षण
पुराने कृषि उपज मंडी में की गई प्रभावितों के व्यवस्थापन और भोजन की व्यवस्था

मंगलवार 14 सितम्बर को अलसुबह से शाम तक भारी बारिश हुई। इसकी वजह से धमतरी शहर के वार्डों में जलभराव हो गया। वहीं कुछ निचली बस्तियों में घरों में पानी भी जाने लगा। ऐसे मौके पर नगर निगम महापौर विजय देवांगन और सभापति अनुराग मसीह ने निगम के अमले के साथ धमतरी शहर का निरीक्षण किया और जल भराव की स्थिति को व्यवस्थित और साफ-सफाई कराने आवश्यक निर्देश दिए।
भारी बारिश के बीच में निगम का अमला अपने-अपने प्रभार क्षेत्र में एक ओर मोटर पम्प के जरिए पानी निकासी में मुस्तैदी से लगा रहा। वहीं जेसीबी मशीन के जरिए बड़े नालों में फंसे कचरे की सफाई कर पानी निकासी भी लगातार की गई। हालांकि बारिश पूर्व भी निगम के सफाई कर्मचारियों द्वारा शहर के बड़े नालों और नालियों की सफाई वृहद अभियान चलाकर की गई थी, लेकिन लगातार तेज बारिश की वजह से 14 सितंबर को विभिन्न वार्डों में जल भराव की स्थिति बन गई थी। आयुक्त, नगर निगम धमतरी मनीष मिश्रा ने बताया कि देवार बस्ती के रहवासी क्षेत्र में जल भराव की स्थिति को देखते हुए उन्हें सिहावा चौक स्थित पुरानी कृषि उपज मंडी में व्यवस्थापित कर प्रकाश, पानी और भोजन की व्यवस्था की गई। भारी बारिश के दौरान निगम का अमला ना केवल जल भराव क्षेत्र से पानी निकासी की व्यवस्था में लगा रहा, बल्कि स्वच्छता दीदीयों के पैर भी थमे नहीं और वे घर-घर जाकर कचरा संग्रहण भी शत्-प्रतिशत किए।

शुभम सौरभ साहू लाइव भारत 36 न्यूज़ धमतरी 8305354275

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button