जांजगीर-चांपा

चोरी के दो आरोपी चोरी किए गए 5 एचपी मोटर पंप व एलजी फ्रिज के साथ गिरफ्तार

थाना डभरा पुलिस कर रही चोरी पर शिकंजा


चोरी के बढ़ते मामलों को देख वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर हुई कार्यवाही


जिला जांजगीर चांपा डभरा थाना अंतर्गत मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती पारुल माथुर ,श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा, श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय श्री बीएस खुटिया के कुशल मार्गदर्शन पर थाना डभरा के ग्राम सकराली में पंप चोरी व ग्राम उपनी मे फ्रिज चोरी के मामले में प्रार्थी रथलाल मरार, निवासी सकराली के खेत के पास नाला में सीआरआई कंपनी का 0 5 एचपी मोटर कीमत ₹15000 एवं ग्राम अपनी के सीटीआर मालिक के दुकान के लाभ एलजी कंपनी का फ्रिज कीमत ₹12000 की रिपोर्ट थाना डभरा में अपराध क्रमांक 207/2021 धारा 307 ,934 भवदीय एवं अपराध क्रमांक 261/2021 धारा 461 भाग अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है
चोरी के बढ़ते मामले की गंभीरता से लेकर थाना डभरा द्वारा टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 29-062021 को आरोपी दिनेश यादव पिता अजीत राम यादव निस्वार्थ रोशन सारथी पिता बाबूलाल थी उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम चारभाठा सकराली थाना डभरा जिला जांजगीर चांपा को पुलिस हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर दिनेश यादव व रोशन सारथी दोनों मिलकर दिनांक 28-06 2021 के दरमियान रात में राथलाल मारार खेत खेत के पास नाला में मोटर पंप 05 एचपी को चोरी करना तथा आरोपी दिनेश यादव एक अन्य आरोपी के साथ मिलकर दिनांक 18-06-2021 की दरमियानी रात ग्राम उपनी के खेत से एलजी कंपनी का फ्रिज चोरी करना स्वीकार किए हैं घर में घुसकर घर में छुपा कर रखना बताएं आरोपी के कथन अनुसार 0 5 एचपी मोटर पंप कंपनी को बरामद किया गया उक्त आरोपी द्वारा अपराध पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार किया गया

जिसे न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक डी, आर, टंडन, उपनिरीक्षक गोपाल ,उपनिरीक्षक बी एन बनाफर, श्याम कुमार सानू ,सुरेश कुमार बघेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा

लाइव भारत 36 न्यूज़ से सम्पत बरेठ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button