कांकेर

जिले के पहुंचविहीन उचित मूल्य की दुकानों में खाद्यान्न का भण्डारण

वर्षा ऋतु के दौरान राशन कार्डधारी हितग्राहियों को राशन और केरोसिन प्राप्त करने के लिए किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पहुंच विहीन क्षेत्रों के 40 उचित मूल्य की दुकानों, जिसमें कांकेर जिले के 36 और नारायणपुर जिले के 04 उचित मूल्य दुकानों के लिए जून से सितम्बर तक चार माह के लिए खाद्यान्न का अग्रिम भण्डारण किया गया है। राशन कार्डधारियों के लिए उचित मूल्य के दुकानों में 17,187 क्विंटल 63 किलोग्राम चावल, 391 क्विंटल 80 किलोग्राम शक्कर, 783 क्विंटल 65 किलोग्राम नमक, 682 क्विंटल 42 किलोग्राम गुड़, 726 क्विंटल 39 किलोग्राम चना और 32 हजार लीटर केरोसीन का भण्डारण किया गया है।
              खाद्य अधिकारी टी.आर. ठाकुर ने जानकारी दी है कि विकासखण्ड दुर्गूकोंदल के 12, अंतागढ़ के 11, पखांजूर के 13 और नारायणपुर जिले के 04 पहुंचविहीन शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का चिन्हांकित कर खाद्यान्न भण्डारण किया गया है। जिले के 36 उचित मूल्य दुकानों में 09 हजार 906 और नारायणपुर जिले के 04 उचित मूल्य की दुकानों में 657 राशनकार्डधारियों को खाद्यान्न और केरोसिन दिया जाएगा। दुर्गूकोंदल विकासखण्ड के 12 उचित मूल्य की दुकानें सराधुघमरे, गुदुम, पचांगी, कोड़ेकुर्से, बांगाचार, कराकी, चाउरगांव, गोडपाल, कोन्डरूंज, पाउरखेड़ा, करकापाल और ओटेकसा के उचित मूल्य की दुकानों में खाद्यान्न भण्डारण किया गया है। इसी प्रकार विकासखण्ड अंतागढ़ के 11 उचित मूल्य की दुकानें एडनार, देवगांव, सरण्डी, जेठेगांव, कोसरोण्डा, बंडापाल, अर्रा, करमरी, मातला ब, आलानार और मुल्ले तथा कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के 13 उचित मूल्य की दुकानें परलकोट सह विपणन संस्था रेंगावाही, कंदाड़ी, माचपल्ली, ताडवायली, मुरावण्डी, पोरोन्डी, कड़मे, कामतेड़ा, केसेकोड़ी, पानीडोबीर, सितरम, छोटेबोदली और दवड़ीसालेभाठ  तथा नारायणपुर जिले के चार उचित मूल्य के दुकानें आदानार, पांगुड़, गोमे और कोंगे में राशन कार्डधारियों के लिए खाद्यान्न का भण्डारण किया गया है।

विनोद साहू लाइव भारत 36 न्यूज़ कांकेर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button