कांकेर

पं. शुक्ल के पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में याद किया
विद्या भैया छत्तीसगढ़ के दबंग राजनीतिज्ञ के रूप में सदा याद रहेंगे-शोरी


छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा 25 मई 2013 को बस्तर के झीरम घाट में नक्सलियों के द्वारा आत्मघाती हमले में आहत हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पं. विद्याचरण शुक्ल के पुण्य तिथि को शहादत दिवस के रूप में मनाते हुए कांग्रेसजनों ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद करते हुए उनके छायाचित्र पर माल्यापर्ण एवं पुष्पांजलि अर्पित किया।

इस दौरान संसदीय सचिव एवं विधायक कांकेर शिशुपाल शोरी ने कहा कि 25 मई 2013 को बस्तर में हुए नक्सली नरसंहार में हमने अपने वरिष्ठजनों को खोया है। पं. शुक्ल जी छत्तीसगढ़ ही नहीं अपितु देश की राजनीति में अपनी विशेष पहचान रखने वाले वरिष्ठतम नेताओं में से एक थे जो कि छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्नदृष्टा थे जिन्होंने पृथक राज्य स्थापना के लिए संघर्ष समिति बनाकर पृथक राज्य की लड़ाई लड़ी। केन्द्रीय मंत्री रहते हुए विभिन्न विभागों में अपनी योग्यता को साबित किया तथा अविभाजित मध्यप्रदेश के लिए बहुत विकास के आयाम स्थापित किये। पं. शुक्ल जी सन् 1957 में भारतीय संसद की सबसे कम उम्र 28 वर्ष के सदस्य निर्वाचित होने का कृर्तिमान स्थापित किया। उन्हें छत्तीसगढ़ राजनीति में एक दबंग राजनीतिज्ञ के रूप में जाना जाता रहेगा। इस आयोजन में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभद्रा सलाम ने भी पं. शुक्ल के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि निडर निर्भिक और अपने दृढ़ ईच्छा शक्ति के लिए माने जाने वाले पं. विद्याचरण शुक्ल को छ.ग. की जनता विद्या भैया के प्रचलित नाम से जानते थे 25 मई को नक्सलियों के बन्दुक की गोली से गंभीर रूप से आहत होने के बाद भी लगभग 17 दिन तक जीवन मृत्यु से संघर्ष करते हुए 11 जून को शहादत प्राप्त हुए। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में अपने वरिष्ठ नेता को खो दिया जिनकी कमी हमेशा महसूस की जाती रहेगी । आयोजन में मुख्य रूप से नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ठाकुर, कांग्रेस जिला महामंत्री सुनील गोस्वामी, ब्लाक अध्यक्ष रोमनाथ जैन, मनोज जैन, लक्ष्मणपुरी गोस्वामी, याशीन कराणी, विजय यादव, हेमलता जैन, सोमेश सोनी, कमला गुप्ता, तुकेश्वर साहू, सलमा नेताम, महेन्द्र यादव, मुकेश तिवारी, एजाज अली, कासीम भाई, मिथुन सोनी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे ।

लाइव भारत 36 न्यूज़ से विनोद साहू कांकेर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button