सारंगढ़

साहू समाज की पूज्य देवी राजिम माता के जयंती के शुभ दिन पर मुकेश साहू को बनाया गया सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला का युवा प्रकोष्ठ का प्रथम अध्यक्ष

सारंगढ़ – बिलाईगढ़!! साहू समाज की पूज्य देवी राजीम माता मानी जाती है राजीम माता की जयंती आज पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। यह दिन सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के लिए सामाजिक दृष्टिकोण से यह दिन बेहद शानदार रहा राजीम माता के जयंती के दिन सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला साहू संघ के द्वारा मुकेश साहू को नई जवाबदारी देते हुए युवा प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष चुन लिया गया है! मुकेश साहू को युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष चुनते हैं युवाओं में अलग से जोश दिखाई दे रहा है तो वही साहू समाज के वरिष्ठ नेताओं में खुशी का माहौल है!

बचपन से ही मुकेश साहू समाज के प्रति निरंतर कार्य कर रहें है हमे गर्व है अच्छा युवा को अच्छी जिम्मेदारी मिली है – सामाजिक नेता

साहू समाज के वरिष्ठ नेताओं ने युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बनने पर मुकेश साहू को ढेर सारा बधाई देते हुए अशेष शुभकामनाए प्रकट किया है है साथ के वरिष्ठ सामाजिक नेताओ ने कहा है कि मुकेश साहू सालों से समाज के प्रति समर्पित रहा है, समाज का हर कार्यक्रम, समाज के लिए सकारात्मक कार्य, समाज के प्रति उत्कृष्ट कार्य, समाज के प्रति उसका हमेशा समर्पण रहा है मुकेश एक अच्छा युवा है उसको अच्छी जिम्मेदारी मिली है हमे मुकेश से बहुत सारी अपेक्षाएं हैं!

मुकेश साहू युवा बैच में फायर ब्रांड सामाजिक नेता है हमे गर्व है अपने छोटे भाई पर,उसके नेतृत्व में युवा शक्ति का सैलाब आएगा – जिला अध्यक्ष शिवचरण साहू

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के प्रथम अध्यक्ष शिवचरण साहू ने मुकेश साहू युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष बनाए जाने पर अनंत शुभकामनाए दिया है साथ ही उन्होंने कहा है कि मुकेश साहू युवा बैच में फायर ब्रांड सामाजिक नेता है हमे गर्व है अपने छोटे भाई पर,उसके नेतृत्व में युवा शक्ति का सैलाब आएगा!

मुकेश भैया समाज के युवाओं के जोश है, मंच में बोलने की कला और उनके कुशल व्यवहार से पूरा समाज खुश रहता है – समाज के युवा व्यक्ति

युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष चुने जाते ही युवाओं में बधाई देने का ताता लग गया है समाज के युवा वर्ग मुकेश साहू के अध्यक्ष बनने से काफी उत्साहित नजर आ रहें है साहू धर्मशाला रानीसागर में जैसे ही मुकेश साहू को युवा प्रकोष्ठ के प्रथम जिला अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा हुई वैसे ही मुकेश भैया जिंदाबाद के नारे लगाए गए! समाज के युवाओं का बोलना था कि मुकेश भैया समाज के युवाओं के जोश है, मंच में बोलने की कला और उनके कुशल व्यवहार से पूरा समाज खुश रहता है।

मुकेश को मैने हमेंसा अपना बेटा माना है मैने सामाजिक एवम राजनीतिक रूप से हर ज्ञान देने की कोशिश की है वह हमेशा उसी का पालन करता है, बधाई बेटे को – गौ सेवा आयोग सदस्य पुरुषोत्तम साहू

छत्तीसगढ़ शासन में गौ सेवा आयोग के सदस्य पुरुषोत्तम साहू ने मुकेश साहू को बधाई दिया है साथ ही उन्होंने कहा है कि मुकेश को मैने हमेंसा अपना बेटा माना है मैने सामाजिक एवम राजनीतिक रूप से हर ज्ञान देने की कोशिश की है वह हमेशा उसी का पालन करता है, बधाई बेटे को!

न उसे पद का लालच न ओहदे का केवल वह निरंतर समाज के प्रति समर्पित रहा इसीलिए वह मुकेश साहू है – पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष

रायगढ़ जिला साहू संघ के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष और वर्तमान में 4 करोड़ के लागत से बने विशालकाय साहू धर्मशाला भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष रामगोपाल साहू ने नवनियुक्त युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुकेश साहू को बधाई दिया है साथ ही उन्होंने कहा है कि मुकेश को न पद का लालच न ओहदे का केवल वह निरंतर समाज के प्रति समर्पित रहा मुकेश से युवा बैच को काफी अपेक्षाएं है!

मेरा रोम रोम, एक एक पल समाज के प्रति समर्पित है युवाओं को समाज के प्रति एकजुट करना मेरा पहला कर्तव्य है समाज के वरिष्ठ नेताओं से मिली बड़ी जिम्मेदारी के लिए हाथ जोड़ के अभिनंदन करता हूं – मुकेश साहू

साहू समाज की पूज्य देवी भक्तिन माता राजिम जी के जयंती के शुभ दिन पर मुकेश साहू को सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले का युवा प्रकोष्ठ का प्रथम अध्यक्ष चुन लिया गया है मुकेश साहू को जिला अध्यक्ष चुनते ही वरिष्ठ, युवा, बुजुर्ग, महिला साहू हर वर्ग से शुभकामनाएं प्राप्त हुआ अंत में मुकेश साहू ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि मैं साहू समाज का बेटा हूं, मुझे गर्व है अपने समाज पर, समाज के लिए मैंने हमेशा समर्पण का भावना रखा है मेरा रोम रोम, एक एक पल समाज के प्रति समर्पित है युवाओं को समाज के प्रति एकजुट करना मेरा पहला कर्तव्य है समाज के वरिष्ठ नेताओं से मिली बड़ी जिम्मेदारी के लिए हाथ जोड़ के अभिनंदन करता हूं और मैं विश्वास दिलाता हूं कि युवाओं में समाज के प्रति एकजुटता ला कर कार्य करना मेरा प्राथमिक उद्देश्य रहेगा!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button