रायगढ़

विश्व मृदा सप्ताह के अंतर्गत अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन द्वारा अनेक कार्यक्रमों का आयोजन


लाइव भारत 36न्यूज़ से देवचरण भगत रिपोर्टर

रायगढ़ जिला के तमनार ब्लॉक के मिलुपारा में अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन द्वारा विश्व मृदा सप्ताह के अंतर्गत लोगों को जागरूक करने के लिए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। जिसके अंतर्गत ग्राम रामपुर में महिला कृषकों को जागृत करते हुए कृषि अवशिष्ट ना जलाने की शपथ दिलाई गई। व ऑर्गेनिक खेती हेतु जैविक उत्पादों का प्रयोग करने की जानकारी दी गई। पूर्व माध्यमिक शाला खमरिया में प्रधानाचार्य श्री संतोष कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती प्रेमशिला चौहान ने बच्चों को मिट्टी की आवश्यकता, महत्व व उसकी उपयोगिता के विषय में विशेष जानकारी दी।

व बच्चों को बताया कि हमारी भोजन का मुख्य संसाधन मिट्टी से ही प्राप्त होती है। ग्राम मिलुपारा में मृदा संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि विज्ञान केंद्र रायगढ़ के मृदा संरक्षण वैज्ञानिक श्री के डी महंत ,कृषि विभाग के श्री बीएल साहू जी ने विस्तृत जानकारी इस संदर्भ में दी। अपने उद्बोधन में श्री केडी महंत ने कहा कि जैसे हम बीमार पड़ते हैं और उसकी चिकित्सा के लिए डॉक्टरों से स्वास्थ्य परीक्षण करके दवा लेते हैं इसी तरह हमारी जो मिट्टी है वह बीमार पड़ रही है उसकी परीक्षण करके उसको दवा करने की आज जरूरत है। इसके लिए हम मिट्टी में किस तत्व की कमी हैं ,

उस तत्व के अनुरूप को उपयोग करें वह जितने भी जैविक पदार्थ हैं जैसे गोबर केंचुआ खाद नीम खली पौधों की पत्तियां इनको सड़क के मिट्टी में मिक्स करेंगे तो मिट्टी के सूक्ष्म तत्व जीवित रहेंगे और हमें अधिक और पौष्टिक उपज देंगे ।उन्होंने कृषकों के प्रश्नों का उत्तर भी दिया और कहा कि यदि किसी भी प्रकार की और जानकारी चाहिए तो कृषि विज्ञान केंद्र रायगढ़ हमेशा तत्पर रहेगा। कार्यक्रम में जागरूक कृषकों को विजामृत अनेक तरह के ऑर्गेनिक खाद बनाने की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के टीम लीडर अभय प्रताप सिंह ने कहा कि हम लोगों को मिट्टी संरक्षण व उसके उचित उपयोग के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए 6 से 12 दिसंबर के बीच मृदा संरक्षण सप्ताह के रूप में लोगों को जागरूक कर रहे हैं

।कार्यक्रम में प्रमुख कृषक श्री सीताराम चौधरी,अनेश्वर सिदार, टेकराम चौधरी, सोनसाय ,कलाराम,गेस कुमार चौधरी ,सारथी राम, रमेश सिंह नायक व वीरेंद्र कुमार साहू आदि आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में कृषि सखी रजनी यादव ने भी जैविक उत्पाद बनाने की जानकारी दी ।अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन से शिवनाथ चटर्जी ने कृषकों को कहा कि मार्केट के अनुरूप खेती करने की जरूरत है जिससे किसको की आमदनी बढ़ेगी। कार्यक्रम में श्रीमती पूनम वैष्णव ,जमुना भगत, प्रेमशिला चौहान ,सरस्वती परजा ,निर्मला , छाया चौधरी ,आनंद प्रजा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button