Wednesday, March 22, 2023
Google search engine

रात्रि में घर का पीछे के दरवाजा का कुंदा खोलकर महिला के साथ छेड़खानी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

लाइव भारत 36न्यूज़ से जिला रिपोर्टर की रिपोर्ट


महिला से छेड़खानी करने वाला आरोपी था घटना दिनांक से फरार थाना जैजैपुर की कार्यवाही


मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया/ पीड़िता द्वारा लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि 05.11.2022 को इसके माता-पिता ग्राम चोरभट्टी नवधा रामायण सुनने गए थे कि रात्रि करीबन 11:30 बजे गांव के जान पहचान का लकेश्वर चंद्रा पिता श्याम चंद्रा इसके घर के पीछे के दरवाजा जिसका कुंदा खराब हो गया है को खोलकर घर अंदर प्रवेश कर इसके कमरा में आकर गलत काम करने के नियत से इसके हाथ , बाँह,कमर को पकड़ रहा था। मना किया और चिल्लाई तो परछी में सो रही इसकी दादी आवाज सुनकर इसके कमरा के पास आई तो इसके दादी को देखकर लकेश्वर चंद्रा पीछे की दरवाजा से भाग गया कि रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है। महिला संबंधी अपराधों में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री एम. आर. आहिरे (भा.पु.से) द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी की पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तारी करने निर्देशित किये जाने पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती गायत्री सिंह (रा. पु.से) एवं श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सक्ति श्री मोहम्मद तस्लीम आरिफ के कुशल दिशा निर्देशन श्रीमान थाना प्रभारी महोदय के मार्गदर्शन पर विवेचना के दौरान घटना घटित कर घटना दिनांक से फरार आरोपी लकेश्वर चंद्रा साकिन जैजैपुर का लगातार पता तलाश किया जा रहा था जिसका आज दिनांक 21.11.2022 को सूचना मिला कि आरोपी लकेश्वर चंद्रा अपने सकूनत पर उपस्थित है कि हमराह स्टाफ के उसके सकूनत पर दबिश देकर तलब किया गया जिसे थाना लाकर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया । आरोपी लकेश्वर चंद्रा पिता श्याम चंद्रा उम्र 23 साल साकिन वार्ड क्र.12 जैजैपुर थाना जैजैपुर जिला सक्ती (छ.ग.)का कृत्य अपराध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से आज दिनांक 21.11.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक डी.आर.टंडन, सउनि मथुरा प्रसाद मन्नेवार, राजेश यादव, सुरेश कुर्रे का विशेष योगदान रहा है।

Recent Posts

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर वृक्ष संपदा योजना का किया शुभारंभ, ग्राम लोखंडी में हुआ आयोजन

लोखंडी के हितग्राही सुनील सिंह के 4.5 एकड़ भूमि में सागौन के 1060 पौधे का किया जाएगा रोपण योजना के तहत जिले के कुल 591...

Recent Comments