कोरबा

कोरबा – फर्जी क्राइम ब्रांच पुलिस बनकर लूटने वाले दो शातिर आरोपियों को पलक झपकते ही कोतवाली पुलिस किया गिरफ्तार

आरोपियों की धरपकड़ में पुलिस सूचना तंत्र कारगर**
अपराध क्रमांक 1061/2020 धारा 394 भादवि
नाम आरोपी
मनोज साहू पिता स्वर्गीय कुंवर लाल साहू उम्र 26 वर्ष साकिन पुरानी बस्ती कोरबा
(2) आरोपी पप्पू विश्वकर्मा पिता तिरुपति विश्वकर्मा उम्र 34 वर्ष साकिन इंदिरा नगर दुरपा रोड कोरबा
*1


प्रार्थी सुमरित लाल पैकरा निवासी ठरकपुर मड़वारानी कोरबा दिनांक 20/12/2020 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 20/12/2020 शाम 5:30 बजे कुसमुंडा खदान से कोयला लोड कर तमनार जाने के लिए अपने ट्रेलर क्रमांक एनएल 01 एसी 4003 एवं साथी राजू यादव का सर्वमंगला फूल राता खार बाईपास रोड के पास दो अज्ञात लड़के मोटरसाइकिल हौंडा ड्रीम युगा क्रमांक सीजी 12 एक्यू 8653 में आए और अपने आप को क्राइम ब्रांच पुलिस बता कर गाड़ी रोक कर चालकों को नीचे उतारकर हाथ से झापड़ से मारपीट कर एक ड्राइवर के पैकेट से ₹1000 तथा दूसरे ड्राइवर के पर्स से 1500 रुपए कुल ₹2500पर्स ड्राइविंग लाइसेंस दस्तावेज चालकों से लूट की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 1081/20 धारा 394 भादवि पंजीबद्ध कर ताल मामले को गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक मीणा जी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री राहुल शर्मा जी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व पर हमराहस्टाफ मौके पर रवाना हुआं बताए गए खुले के आधार पर वह पुलिस के गोपनीय सूत्रों की मदद से तथा मौके पर घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटे गए रकम को बरामद किया गया आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया उपरोक्त कार्यवाही में
आर 27 बिपिन बिहारी नायक एवं आर 685 चंद्रकांत गुप्ता आर 587 दीपेश प्रधान का सराहनीय योगदान रहा

बोधन चौहान के रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button