जांजगीर-चांपा

भीम रेजिमेट डभरा इकाई द्वारा बलरामपुर व उत्तर प्रदेश के हाथरस में पीड़ित बहन को न्याय दिलाने के विरोध प्रदर्शन व आरोपियों को फाँसी व पीड़ित बहन को श्रद्धांजलि देते हुए सभा का समापन किया गया आयोजन ।

डभरा – भीम रेजीमेंट एवं प्रदेश सतनामी समाज व भीम आर्मी द्वारा बलरामपुर व उत्तरप्रदेश के हाथरस में हुए सामूहिक बलात्कार और जघन्य हत्या के बाद प्रशासनिक मदद से मामले को दबाने के प्रयास का पुरजोर विरोध करते हुए हमारी बहनों को न्याय दिलाने व आरोपियों को फाँसी की मांग करते हुए कॉलेज मोड़ से थाना चौक होते हुए फिर सतनाम भवन में कैंडल प्रज्वलित करते हुए अश्रुपूरित श्रद्धांजलि देते हुए सभा का समापन किया गया पीड़िता बहन को न्याय दिलाने के लिए भीम रेजीमेंट प्रदेश सतनामी समाज भीम आर्मी के समस्त युवा साथी संघर्षशील रहे पूरे देश में भीम रेजीमेंट प्रदेश सतनामी समाज भीम आर्मी अंत तक लड़ने के लिए तैयार हैं जब तक पीड़िता बहन को न्याय नहीं मिल जाता हमारी बहन बेटियां सुरक्षित नहीं होती और बलात्कारियों को फांसी नहीं मिलता तब तक हम चाहे आग बरसे चाहे पानी बरसे अपनी लड़ाई जारी रखेंगे पीड़िता बहन को न्याय दिलाने के लिए महामहिम राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार डभरा को 6 सूत्र मांग और डभरा थाना प्रभारी के सामने वार्तालाप के कुछ अंश ज्ञापन देकर शासन प्रशासन को चेतावनी दी गई है कि यदि वह जल्द ही फास्ट ट्रैक कोर्ट में दोषियों को फांसी की सजा नहीं देगी तो भीम रेजीमेंट प्रदेश सतनामी समाज भीम आर्मी और समस्त बहुजन संगठन के साथी पूरा जिला बंद करने की चेतावनी दी गई जिसमें प्रमुख रूप से भीम रेजीमेंट जिला अध्यक्ष सुमित आदित्य प्रदेश सतनामी समाज जिला महासचिव सुनील खूंटे भीम आर्मी जिला मीडिया प्रभारी अमन लहरे जिला प्रभारी रेजीमेंट जयवीर रात्रे खिलेश बंजारे अजय मनहर भीम आर्मी प्रदीप खूंटे ब्लाक प्रभारी,अमित भारद्वाज ब्लाक अध्यक्ष नान्हु महेश्वरी देवेंद्र बघेल,पूर्वजिलाप्रभारी_राजेश कुर्रे ,विजय सिंह महेश्वरी, भिखम् महिलांगे, दिनेश खूंटे, रामकिशन मनोज भास्कर अरविंद गोपाल किशन संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे

लाइव भारत 36 न्यूज़ से जिला रिपोर्टर की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button