रायगढ़

विकास खंड सारंगढ़ प्रा. शाला महकमपुर मे हमर पढ़ाई हमर दुवार शिक्षा प्रदान किया गया

-सारंगढ़ विकास खंड संकुल केंद्र हरदी की प्रा. शाला महकमपुर मे हमर पढ़ाई हमर दुवार मे बच्चों को शिक्षा प्रदान करने की नई पहल की गई. बता दे की अभी कोरोना वाइरस जैसे महामारी से पूरा राज्य लड़ रहा है जिस वज़ह से 04 माह से स्कूल नहीं खुल पा रहा है. राज्य सरकार ने बच्चों को शिक्षा से वंचित न हो करके हर तरह से प्रयास कर रही है. बच्चों को ऑनलाइन क्लास के साथ ही साथ जिन बच्चों के पास मोबाईल फोन की सुविधा नहीं है उन बच्चों के लिए राज्य सरकार ने हमर पढ़ाई हमर दुवार की योजना के तहत गाँव के चौक चौराहा पर बच्चों की पढ़ाई कराने का अभियान चलाया है ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वनजीत न हो उसी पहल को आज ग्राम पंचायत सुवाताल की आश्रित ग्राम महकमपुर मे आज प्रा. शाला के शिक्षको के द्वारा पहली से पांचवी तक के बच्चों को गाँव रंगमंच मे सोसल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए स्कूल संचालित किया गया. जिससे बच्चे लोग बहुत खुश दिखाई दे रहे थे 04 माह बाद आज उन्हें स्कूल की तरह शिक्षा मिलती नजर आई. जिसमे प्रधान पाठक दूधनाथ जांगड़े सर जी पदमिनी सिदार मेडम जी दूषियन्त् लहरे उपस्थित थे.

लाइव भारत 36 न्यूज़ से रोशन भारद्वाज की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button