कांकेर


दिव्यांग बच्चो के लिए आंकलन शिविर का आयोजन 23 फरवरी से!

सर्व शिक्षा अभियान के तहत कक्षा पहली से बारहवी तक के दिव्यांग बच्चों की आवश्यकता का आंकलन करने हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा 23 फरवरी से शिविर का आयोजन किया जायेगा। कलेक्टर एवं सर्व शिक्षा अभियान के मिशन संचालक श्री चन्दन कुमार ने जिले के दिव्यांग बच्चो को आंकलन शिविर में उपस्थित कराने के लिए संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी को निर्देश दिये है। शिविर का सफल आयोजन के लिए संबंधित अधिकारी निर्धारित शिविर दिवस के पूर्व तैयारी कराना सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों के द्वारा दिव्यांगता का परीक्षण कर उनकी आवश्यकता का आंकलन किया जायेगा ताकि चिन्हांकित बच्चों के आवश्यकता के अनुरूप उपकरण उपलब्ध कराया जायेगा। कोयलीबेडा विकासखण्ड के लिए आंकलन शिविर 23 फरवरी को बीआरसी भवन पखांजूर में, 25 फरवरी को अंतागढ़, दुर्गकोदल और भानुप्रतापपुर विकासकाखण्ड के लिए बीआरसी भवन भानुप्रतापपुर में, 03 मार्च को विकासखण्ड कांकेर, चारामा और नरहरपुर के लिए बीआरसी भवन कांकेर में शिविर आयोजित किया जायेगा। आंकलन शिविर प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा, शिविर में दृष्टिहीन बच्चों के लिए छड़ी, बेल, स्लेट, अस्थि बाधित बच्चों के लिए कैलिपर के अतिरिक्त ट्रायसायकल, व्हीलचेयर तथा बैसाखी एवं श्रवण बाधित बच्चो के लिए श्रवण यंत्र और अंग-भंग बच्चों के कृत्रिम अंग और पोलियों से ग्रस्त बच्चो के लिए कैलिपर हेतु परीक्षण तथा माप लिया जायेगा।

लाइव भारत36 न्यूज़ से विनोद साहु

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button