रायगढ़

एम जे डांस प्रतियोगिता का धूम, कई दिग्गज नेता हुए सामिल

अनुसूचित जाति विकास प्रा.उपाध्यक्षय एवं विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े हुए सामिल

बीडीसी एवं डीडीसी के साथ कई जनप्रतिनिधि ने की शिरकत

सारंगढ़!! इन दिनों डांस दीवानों के लिए डांस का बड़ा सीजन चल रहा है बीती रात अचानकपाली (चुरेला) में एम जे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में दूर-दूर से कई नामी डांसर आए। डांसरों ने डांस का दम दिखा कर दर्शकों का मन मोह लिया इस कार्यक्रम में सारंगढ के स्थानीय जनप्रतिनिधियों दिग्गज नेताओं का जमावड़ा रहा इस उक्त कार्यक्रम में दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिला। साथ ही गांव में पहली बार हो रहे कार्यक्रम को लेकर काफी लोग काफी उत्साहित नजर आए। रंगारंग रात की शुरुआत हुई झमाझम डांस और लोग झूमते नजर आए!

अनुसूचित जाति विकास प्रा.उपाध्यक्षय एवं विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े हुए सामिल-

इस कार्यक्रम में दिलचस्प बात यह रही की स्वयं विधायक एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष उत्तरी गणपत जांगड़े ने रिबन काटते हुए स्वागत किया साथ ही अपने उद्बोधन में ना केवल लोगों का दिल जीता बल्कि गांव के विकास कार्य हेतु पांच लाख रुपये की सुकृति शमशान घाट के लिए घोषणा की। यह घोषणा जैसे ही लोगों के कान में गई जोरदार ताली के साथ गड़गड़ाहट लगने लगी साथ ही विधायक में सभी नागरिकों को हाथ जोड़कर आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रकट करते हुए अपने क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा सक्रिय रहने की बात कही।

बीडीसी एवं डीडीसी एवम प्रदेश सचिव के साथ कई जनप्रतिनिधि ने की शिरकत-

सारंगढ के कई स्थानीय नेता जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य मैं भी इस मंच पर शिरकत की, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विनोद भारद्वाज जनपद पंचायत सदस्य एवं विधायक प्रतिनिधि राजस्व विभाग नरेश चौहान, राकेश पटेल, पार्षद प्रतिनिधि अजय बंजारे एनएसयूआई प्रदेश सचिव शुभम बाजपेयी एवम पत्रकार एवम साहू समाज रायगढ़ जिला मीडिया प्रभारी एवं युवा नेता मुकेश साहू,बरत साहू अध्यक्षय साहू समाज सारंगढ़ युवा नेता रमेश खूंटे, ग्राम पंचायत सरपंच धरम साहू, अनिल साहू, अभिषेक शर्मा, सामिल हुए!

ओडिसा के डांसर ने नाम हुवा पहला खिताब और छत्तीसगढ़ के मोहनी ने मोहा मन-

सचिन भारद्वाज, आकाश भारद्वाज, सोनू महंत, सुनील महेश की टीम मैनेजमेंट से पूरा रात चलता रहा और कार्यक्रम को हाइजेक करते हुए उड़ीसा से शोभा एवम उनकी सिस्टर के डांस ने बड़े लेबल का डांस दिखा कर पहला खिताब अपना नाम किया वही मोहनी ग्रुप और आशा सोना ने दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहे!

Reported by Mukesh sahu

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button