महासमुंदसराईपाली

लोक कला संचार समिति का बैठक हुआ कलेण्डा (सिंघोडा़) में..


सिंघोडा़: सरायपाली अंचल के लोक कला संचार के कलाकारों ने विगत दिनों कलेण्डा (सिंघोडा़) में आवश्यक बैठक रखी जिसमें कोरोना महामारी के चलते लाकडाउन मे कलाकारों को अपने कला प्रदर्शन न कर पाने से रोजगार पर इसका असर हुआ है, जिस कारण आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ा है, लोक कला संचार के क्षेत्रीय अध्यक्ष वसुदेव प्रधान ने बताया कि हम कलाकारों का आजीविका सिर्फ संचार माध्यम से ही निर्भर रहता है लेकिन इस वर्ष वैश्विक कोरोना महामारी के चलते हमारे कला संचार का प्रदर्शन और आयोजन पुरी तरह प्रतिबंध होने से हमारे सामने आर्थिक संकट काफी गहरा गयी है, जिसके कारण परिवार के पालन पोषण हेतु हम सभी कलाकार आज एकत्र होकर शासन प्रशासन से आपके समाचार पत्र, के और अन्य माध्यम से हम सरकार से भत्ता के स्वरूप आर्थिक सहयोग कि अपील कर रहे ताकि हम और हमारे परिवार भी कुशलता पूर्वक जीवन यापन कर सकें , बैठक में उपस्थित कलाकार शत्रुघन साहू बैदपाली, अलेख भोई दिवानपाली , बंसत बेहरा विभिषण सोना तरुण छत्रे लखनपुर, यदुमणी बाघ दुर्योधन ग्वाल भरत कुम्हार भगतसरायपाली , रघुमणी कुम्हार घुचापाली, शिव बरिहा बंदलीमाल, पिताम्बर बरिहा मंगलू भोई गमारडीह, फकीर मोहन मिश्रा शिवशंकर मिश्रा सहदेव साव कलेण्डा, विजय कोंद चारभाटा , आसमोती बाघ प्रभासिनी बाघ बिदेशिनी कोंद कंगालू कोंद नुतन यादव मौलीखार, शौकिलाल बाघ सिंघाड़पुर, जागेश्वर दीप मनबोध ताण्डी जलगढ़ , विश्वामित्र बेलटिकरी , भरत कुम्हार भगतसरायपाली सतपथी नंद देवलभांटा, विधाधर यादव कलेण्डा, मदनलाल सुखापाली ,

लोचन चौधरी की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button