कोरबा

जनपद पंचायत करतला के अंतर्गत ग्राम पंचायत साजा पानी में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गौरा गौरी एवं मड़ाई मेला का आयोजन रखा गया है



सुदूर वनांचल होने के कारण चारों तरफ से पहाड़ से गिरा हुआ ग्राम सा जापानी एक दर्शनीय स्थल भी है और यहां गौरी गौरा का कार्यक्रम पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ शिव पार्वती विवाह किया जाता है जिसमें गांव के तथा बाहर से आए हुए कलाकारों द्वारा शिव पार्वती की कथा गायन कर सुनाया जाता है तथा गांव में खुशहाली का माहौल रहता है और दूरदराज से आसपास क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा भोले बाबा की बराती में शामिल होते हैं तथा छत्तीसगढ़ी व्यंजन गुजहा परोसे जाते हैं यह परंपरा यह आदिकाल से मनाया जाता है और आगे भी मनाते रहेंगे गौरा गौरी विवाह अधिकतर ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादा देखने को मिलता है दिनांक 24 /01/2021 को दिन रविवार आमंत्रित मुख्य अतिथियों का स्वागत के लिए करमा नृत्य का आयोजन रखा गया है ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर झांझ मंजीरा एवं कर्मा नित्य से मुख्य अतिथियों का स्वागत किया जाता है जो आकर्षण का केंद्र बना रहता है
हमारे आमंत्रित मुख्य अतिथियों का नाम
माननीय श्री रज्जाक अली
उपाध्यक्ष जनपद पंचायत करतला
माननीय कमला राठिया जी
सभापति वन विभाग जिला पंचायत कोरबा
माननीय सुनीता देवी कंवर
जनपद अध्यक्ष करतला
माननीय प्रमोद गोदावरी राठौर
जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 4

माननीय घाशी गिरी गोस्वामी जी
उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण
माननीय संतोष सागर जी
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता
माननीय हेम सिंह कंवर
अध्यक्ष सरपंच संघ करतला ब्लॉक
माननीय अमरनाथ खांड़े जी
प्रदेश अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संघ छत्तीसगढ़
माननीय राजू खत्री जी
नई दुनिया पत्रकार बरपाली कोरबा
माननीय शिवचरण चौहान
अधिवक्ता जिला न्यायालय कोरबा
माननीय सरोज रात्रि जी
छत्तीसगढ़ जंगली स्ट वेलफेयर यूनियन अध्यक्ष करतला ब्लॉक
माननीय मुकेश कुमार चौहान
छत्तीसगढ़ मानवाधिकार संगठन सचिव व मीडिया प्रभारी कोरबा
माननीय श्री श्याम लाल कंवर जी
सरपंच पटिया पाली
माननीय श्री राधे श्याम मांझी
सरपंच जामपानी
माननीय प्रदीप कुमार पटेल भाजपा मंडल अध्यक्ष
विशिष्ट अतिथि
अध्यक्षता
श्री राहुल देव कंवर ग्राम पंचायत का साजा पानी सरपंच
श्री सूर्य भवन सिंह कंवर
भूतपूर्व सरपंच साजा पनी
श्री सुरेश कुमार चौहान
अध्यक्ष शिक्षण समिति साजा पानी
श्री विजय कुमार गौंटिया
श्री भुवनेश्वर सिंह पंच वार्ड नंबर 5
समस्त ग्रामवासी केनाभाठा साजा पानी
सांदर आमंत्रित हैं भोले बाबा की बराती में
विनीत
बोधन चौहान

बोधन चौहान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button