कांकेर

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमोड़ा मे कोरोना टीका का सफलता पूर्वक हुआ मार्कड्रिल

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमोड़ा मे कोरोना टीका का सफलतापूर्वक मार्कड्रिल किया गया!नरहरपुर बी.एम.ओ प्रशांत सिंह ने बताया की प्रथम चरण मे स्वास्थ्य विभाग,महिला बाल विकास विभाग एवं मितानिनो का टीकाकरण किया जाना है सर्वप्रथम सभी का ऑनलाइन पंजीयन किया गया है एवं टीकाकरण स्थल पर पहचान पत्र देखकर सत्यापन किया जाएगा फिर प्रतीक्षालय मे सामाजिक दूरी बनाकर बैठाया जाएगा फिर नियमो का पालन करते हुए टीकाकृत किया जाएगा तदपश्चात निगरानी कक्ष मे प्रशिक्षित चिकित्सकों एवं स्टाफ द्वारा आवश्यक दवाई एवं सामग्रियों के साथ आधा घंटे तक टीकाकृत व्यक्तियों की निगरानी की जाएगी! मार्क मार्क ड्रिल का निरीक्षण उमाशंकर बंदे एसडीएम, सुश्री ज्योत्सना कलिहारी नायब तहसीलदार,डॉक्टर आई.के. सोम जिला टीकाकरण अधिकारी,डॉ अर्पणा मावले (एस. एम.ओ) एवं निशा मौर्य(डी. पी. एम) के द्वारा किया गया! इस अवसर पर टीकाकरण केंद्र को अच्छी तरह से सजाया गया था एवं ग्राम सरपंच सुंदरलाल गोटा, भीखम नाहटा एवं अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे!

कोरोना टीकाकरण हेतु 4 केंद्र बनाए गए हैं जिसका शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमोड़ा में किया गया! इस अभ्यास में सुनील सोनी,मिथलेश साहू,दिलीप साहू,विक्रम साहू,मानस धाकड़े एवं समस्त अधिकारी कर्मचारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमोडा में उपस्थित रहे!

विनोद कुमार साहू

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button