कांकेर

चारामा शिवसेना नेता ब्लॉक अध्यक्ष शिवेंद्र निर्मलकर ने शिवसेना कार्यकर्ताआंे के साथ

चारामा ब्लाक के धान खरीदी केन्द्र दमकसा, का दौरा कर किसानों की समस्यों को जाना एवं किसानों को हो रही परेशानियों को दूर करने हेतु उन्होनें प्रशासन से मांग की उन्होने आगे कहा कि पूरे प्रदेश में 21 लाख से अधिक किसानों ने शासकीय सोसायटी में धान बेचने के लिए पंजीयन कराया है पिछले साल की अपेक्षा 10 प्रतिशत किसानों की संख्या बढ़ी है उसके बाद भी अधिकारियों द्वारा जमकर लापरवाही बरती जा रही है। चंद्रमौली मिश्र ने कहा कि पहले नवम्बर माह से फरवरी माह तक धान खरीदी की जाती थी लेकिन इस बार दिसम्बर माह से जनवरी माह तक केवल 41 दिन ही धान खरीदी हो रही है चंद्रमौली मिश्र ने कहा कि अधिकारियों ने धान खरीदी के पूर्व कोई ठोस योजना तैयार नही की थी यही वजह है कि अभी 50 प्रतिशत की धान खरीदी हुई नही है और पूरी व्यवस्था चरमरा चुकी है कई सोसाइटीयों में धान रखने के लिए जगह नही है बारदाना भी समाप्त हो चुका है यही वजह है कि आज धान खरीदी बंद होने के कगार पर है। श्री मिश्र ने कहा कि पूर्व में मिलर्स एवं संग्रहण केन्द्र स्वयं हमाल लेकर आते थे लेकिन इस बार अधिकारियों द्वारा दबाव बनाया जा रहा है कि हमाल की व्यवस्था समिति द्वारा की जायेगी इससे किसानों की समिति तबाह हो जायेगी इस बात को नहीं नकारा जा सकता अगर सोसायटी के हमाल ट्रकों में धान भरने का काम करेंगे तो तौल और बारदाना की सिलाई कौन करेंगा। मिश्र ने कहा कि अरबो रूपये का धान खरीदी केन्द्रों में पड़ा हुआ है अगर मौसम खराब हुआ तो जिम्मेदार कौन होगा। कई समितियों में अब तक एक बोरा धान तक का उठाव नहीं हुआ है धान रखने के लिए जगह नही है अधिकारियों द्वारा यह निर्देश जारी की जा रही है कि अब किसानों के ही बारदाना में धान खरीदी की जायेगी लेकिन इस बात को नजर अंदाज किया गया कि किसानों के पास प्लाटिक की बोरी है जुट का बोरी कहा से लायेगें। उधर बारदाना की दाम डबल हो गई है इससे किसानों को बडा नुकसान होगा। शिवसेना के ..? ब्लाक सचिव रविराज देवांगन, देवेन्द्र सिन्हा, रघुवीर साहू, व्यास नरायन यदु, बंटी बेलावे, डिगे श देवांगन, आनंद कौशिक, कैलाश सिन्हा, आदि ने कहा है कि अगर सरकार शीघ्र गंभीर होकर किसानों की समस्या पर ध्यान नही देती है तो शिवसेना किसानों को साथ ले जन आंदोलन करेगी।

लाइव भारत 36 न्यूज़ से टिकेश्वर देवांगन की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button