अगर बैंक से आपका काम है तो आज ही निपटा लें लगातार तीन दिन छुट्टी

अगर आपको इस सप्ताह बैंक से जुड़े जरूरी काम हैं तो उसे गुरुवार को ही निपटा लें, क्योंकि इस बार 25 दिसंबर यानी क्रिसमस का त्योहार शुक्रवार को पड़ रहा है। इस दिन बैंक बंद रहेंगे। लेकिन इस छुट्टी के शुक्रवार को पड़ने से बैंकों में लगातार तीन दिन छुट्टी रहने वाली है। क्रिसमस के बाद 26 दिसंबर को महीने का चौथा शनिवार और फिर 27 दिसंबर को रविवार की छुट्टी है। 31 दिसंबर से पहले सभी टैक्स-पेयर्स को अपना टैक्स भरना है तो आपको गुरुवार को ही बैंक से संबंधित दस्तावेज लेना होगा।
इनकम टैक्स रिटर्न के लिए आपको बैंक स्टेटमेंट, ब्याज आय का प्रमाण-पत्र, फार्म 26एएस जैसे कई तरह के दस्तावेज अपने बैंक से लेने पड़ सकते हैं। बैंकर्स क्लब के समन्वयक ललित अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार को शहर के सभी एटीएम में ग्राहकों की सुविधा के लिए पैसे डाल दिए जाएंगे। नेट बैंकिंग भी चालू रहेगी। इससे ग्राहकों को कोई परेशानी नहीं होगी।
लाइव भारत 36 न्यूज़ से सतधनु सारथी के रिपोर्ट