कोरबा


छ .ग .जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन का द्वितीय स्थापना दिवस एवं कार्यसमिति की बैठक कोरबा में सम्पन्न

कोरबा- छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन की द्वितीय स्थापना दिवस कोरबा जिला अंतर्गत झोराघाट पिकनिक स्पॉट में प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम की अध्यक्षता एवं महासचिव सेवकदास दीवान की उपस्थिति में संपन्न हुई। इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति की बैठक भी रखी गयी थी। कोरबा जिला इकाई के आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जिलों से संगठन के प्रदेश पदाधिकारी, संभागीय पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान प्रदेश महासचिव सेवक दास दीवान ने अपने संबोधन में कहा महज 2 वर्ष के अल्प समय मे ही अलग-अलग जिलों से यूनियन में 1300 साथी जुड़ चुके हैं। आज भी राज्य के शत प्रतिशत जिलों में संगठन की इकाइयां सक्रियता के साथ कार्यरत है। प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने पत्रकार साथियों को अपने संबोधन में बताया कि संगठन द्वारा सभी पत्रकार साथियों का बीमा कराया गया है साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश के प्रतिष्ठित मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में उपचार के दौरान रियायती योजना सहित छत्तीसगढ़ सरकार को भी निरंतर पत्रकार हितों के लिए अवगत कराया गया है। आगे उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी काल मे भी यूनियन का द्वितीय स्थापना मनाना हम सभी के लिए सौभाग्य का विषय है एवं हम सभी को आने वाले दिनों में इस संगठन को और अधिक मजबूत बनाना है। कार्यक्रम को कोरबा जिला इकाई की ओर से प्रदेश सचिव नीलम पडवार ने अपने संबोधन में संगठन का महत्व बताया।

अन्य जिलों से पधारे पदाधिकारियों ने भी उपस्थित पत्रकार साथियों को संबोधित करते हुए द्वितीय स्थापना दिवस की शुभकामनाओं सहित सफल आयोजन के लिए कोरबा जिला इकाई की तारीफ की। कार्यक्रम का सफल संचालन सत्यप्रकाश जायसवाल द्वारा किया गया। करतला ब्लॉक सचिव फलेश पांडेय ने स्वागत भाषण दिया तो वहीं कोरबा जिलाध्यक्ष राजेश मिश्रा ने प्रदेशाध्यक्ष सहित अन्य जिलों से आये अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव अर्जुन झा, प्रदेश सचिव कृष्ण कन्हैया गोयल, प्रदेश सलाहकार महेश आचार्य, प्रदेश सचिव राजेश वैष्णव, प्रदेश सह सचिव मेघनाथ जोशी, प्रदेश सह सचिव श्रीमती तिलका साहू, संभागीय सचिव बिलासपुर कमलेश चौहान, संभागीय उपाध्यक्ष बिलासपुर शत्रुघन साहू, दुर्ग जिला अध्यक्ष विजयलक्ष्मी चौहान, बलौदा बाजार जिला अध्यक्ष रुपेश श्रीवास, महासमुंद जिला अध्यक्ष अमिताभ पाल, मुंगेली जिला अध्यक्ष राजकुमार जोगान्स, बलौदा बाजार जिला महासचिव इस्माइल खान, मनोज तिवारी, मनीष दयाल, कोरबा जिला इकाई की ओर से अध्यक्ष राजेश मिश्रा, जिला महासचिव समीर गुप्ता, जिला सचिव दीपक गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष बी एन यादव, कोरबा ब्लॉक अध्यक्ष कुश शर्मा, करतला ब्लॉक अध्यक्ष सरोज रात्रे, कटघोरा ब्लॉक अध्यक्ष विकास तिवारी, पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक अध्यक्ष इरशाद अली, पाली ब्लॉक अध्यक्ष फिरत दास महंत, कोरबा शहर अध्यक्ष मनोज दिनकर, बाल कृष्णा राय सागर, संतोष सारथी, कमलेश तिवारी, अरुण जांगड़े, अंकित जांगड़े, हर्ष मिश्रा, रेखा श्रीवास रमेश यादव, विकास निर्मलकर, धरमदास, संतोष दीवान, विजय सहिस, मुकेश चौहान, दिनेश मनहर, अज़हर खान, किशोर महंत, बोधन चौहान, नरेंद्र राठौर, गिरेन्द्र राठौर, दिनेश सहित यूनियन के अन्य साथी शामिल हुवे।
गौरतलब है कि छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन का द्वितीय स्थापना दिवस का कार्यक्रम पूरे उत्साह के साथ पहाड़ों और बहते नदियों के बीच झोराघाट में संपन्न हुआ। जहां कोरबा जिला इकाई की ओर से पिकनिक स्पॉट झोराघाट पर बहुत सुंदर बैठक व्यवस्था की गई थी।

लाइव 36न्यूज से बोधन चौहान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button