महासमुंद

जमीन अंदर गड़े सोना का लालच दिखा ठगने वाले गिरोह पकड़ाया

महासमुंद पुलिस ने शुक्रवार को प्रार्थी योगेन्द्र तांडी पिता जलंधर तांडी उम्र 36 वर्ष साकिन माहामाया पारा महासमुन्द निवासी है सब्जी बेचने का व्यसाय करता है। थाना महासमुन्द उपस्थित आकर रिर्पोट दर्ज कराया कि इसके पास 01 संतोष कुमार दास 01 अक्षय कुमार कर साकिन ओडिशा एवं 03 सोनू पटेल साकिन उरकुरा रायपुर आकर इसे रेड मरकरी और रिमोट के माध्यम से सोना चमकाते है।

तथा रेड मरकरी की सहायता से जमीन अंदर गडे सोना का पता लगाते हैं कहकर इसे सोना चांदी की बात में फंसाकर धोखाधडी कर ठगने का प्रयास किये और इसे बरगलाये और 01 नग मरकरी की किमत दो से ढाई लाख रुपए बता कर पैसे की मांग करने लगे इससे प्रार्थी को शंका हुई की मुझे उपरोक्त ये लोग सोना चांदी चमकाने के बातों में एवं गडे सोना की पता चलने की बातों मे फंसाकर मुझको रेड मरकरी देकर  मोटा रकम लेकर ठगने का प्रयास कर रहें हैं।

उक्त व्यक्ति आर्शिवाद लांज में रूके हैं कि प्रार्थी की रिर्पोट पर उपरोक्त व्यक्तियों के विरूध थाना महासमुन्द में प्रकरण पंजीबद्व किया गया सुचना वरिष्ट अधिकारियों को दिया गया। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा आरोपियों को शीध्र पकडनें हेतु सायबर सेल प्रभारी एवं सीटी कोतवाली प्रभारी को आदेशित किया गया । जिसके तहत सायबर सेल प्रभारी कोतवाली प्रभारी द्वारा संयुक्त टीम तैयार कर मौका आर्शिवाद लाज महासमुन्द पहुंचकर घेराबंदी कर प्रार्थी के बताया

हुलिया के आधार पर लाज में 03 संदेही को पकडे जिनसे पूछताछ करने पर अपना अपना नाम संतोष कुमार पिता मोहन सुंदर दास उम्र 37 वर्ष साकिन मुदलशर थाना पाटनागढ जिला बालांगीर 02 अक्षय कुमार पिता गोकुलचंद्र कर उम्र 42 वर्ष साकिन टीकोपाली थाना पाटनागढ जिला बांलागीर उडिसा 03 सोनू पटेल पिता शंकर पटेल उम्र 31 वर्ष साकिन उरकुरा थाना खमतराई जिला रायपुर निवासी होना बताया।

जिनसे महासमुन्द आने लाज में रूकने के संबंध में उपरोक्त से पूचताछ करने पर सही सही जवाब नहीं दिये टाल मटोल करने लगे जिससे संदेह होने पर उपरोक्त तीनो से बारिकी से पूचताछ करने पर संदेही संतोष कुमार अक्षय कुमार बताये कि उडिसा में प्राइवेट कंपनी में ठेकेदारी काम करते हैं विगत 7-8 माह पूर्व से लाकडाउन होने से कंपनी बंद होने से काफी रुपए के कर्ज में होना बताया तथा संदेही संतोष ने बताया कि यूट्यूब सर्च करना रेड मरकरी का बाजार में लाखों रुपए की कीमत होना देखकर मन में पैसा कमाने का लालच होना

तथा स्वयं को इलेक्टानिक में आईटीआई करना टीबी रिपेरिंग करना अवैध धन लाभ कमाने की सोच रखते हुये टीबी के कुछ निकले हुये पुर्जें, बाजार से परख नली खरीद कर स्वयं के द्वारा नकली 03 नग रेड मरकरी तैयार करना बताया नकली रेड मरकरी को तैयार कर ग्राहक को झासा देकर रेड मरकरी को सोना के आभूषण एवं लहसून के आकर्षण से जलना बताया, जबकि ऐसा वास्तव में ऐसा कोई आभूषण लहसून से रेड मरकरी नहीं जलता रेड मरकरी का संबंध रिमोट से होता हैं जिसे संदेही छुपा कर रखता है।

तथा संदेही सोनू पटेल को नकली रेड मरकरी बिकी करने हेतु ग्राहक तैयार करने बताया गया जिसके तहत सोनू पटेल द्वारा ग्राहक प्रार्थी योगेंन्द्र तांडी साकिन महासमुन्द 03 नग रेड मरकरी कीमती करीब 10 लाख रूपये का ठगी करने का योजना तैयार किया गया,एवं अपराध करना स्वीकार किया, उपरोक्त आरोपीगण के कब्जे से 01 नग बैग, 03 नग नकली रेड मरकरी, 02 नग रिमोट, 02 नग मोबाइल रिमोट तथा नकली रेड मरकरी बनाने का उपकरण, 02 प्रलायर, 01 नग कटर, 01 नग फाइल, 02 नग बैटरी चार्जर, 02 नग बैटरी ,

सोलडीग पावर, 01 नग मोटर सायकिल एवं, 04 नग मोबाइल जप्त कर आरोपियों के विरूध थाना कोतवाली महासमुन्द में अपराध धारा 420.511.34 के तहत कार्यवाही की गई। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्बुलकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) नारद सुर्यवंशी के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शेर सिंह बंदे,

उनि0 संजय सिंह राजपुत उनि0 उदयराम साहु सउनि0 नवधाराम खांडेकर प्र0आर0 प्रकाश नंद ,मिनेश धु्रव, प्रवीण शुक्ला, महेन्द्र साहु आर0 चम्पलेश सिंह ठाकुर, कामता आवडे, छत्रपाल कुमार सिंहा, शुभम पांडे रवि यादव, अजय जागडे, लालाराम कुर्रे द्वारा की गई।

लोचन चौधरी की रिपोर्ट…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button