कुनकुरीकोरिया

सेंधमारी और दो ट्रकों के लूट कांड के आरोपियों को पकड़ने वाले जवानों का किया गया सम्मान-आईजी बोले यदि कोई खबर छपती है तो पुलिस रिएक्शन के बदले ले एक्शन

जशपुर सोमवार और मंगलवार को सरगुजा संभाग के आईजी रतनलाल डांगी जशपुर जिले के दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे और विभागीय कार्य थानों का निरीक्षण कर और विभागीय कार्यों के अवलोकन तथा समीक्षा पश्चात मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में जिले के पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने महत्वपूर्ण बात कही इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर बालाजीराव जिला पंचायत सीईओ मंडावी एडिशनल एसपी उंजेना खातून अंसारी एसडीओपी राजेंद्र परिहार मुख्य रूप से उपस्थित रहे प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सरगुजा पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी ने कहा कि प्रदेश के पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रदेश में महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश का कड़ाई से पालन किया जा रहा है उक्त मामले में में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा रही है तथा इस प्रकार के मामलों में त्वरित कार्रवाई करने वाले पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया जा रहा है पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि नशा मुक्ति अभियान के तहत व्यापक स्तर पर अवैध शराब की शिकायत मिलने पर प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है और लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है पत्रकारों से चर्चा करते हुए आईजी रतनलाल डांगी ने कहा कि पुलिस से लोग डरे नहीं इस अवधारणा पर हम कार्य कर रहे हैं हम चाहते हैं कि समाधान निकले और हम कम से कम गाइड तो कर ही सकते हैं उन्होंने कहा कि थाने स्तर पर भी हर एक मामले में गंभीरता पूर्वक कार्यवाही हो रही है और उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस जवान वह अधिकारियों को सम्मानित किया जा रहा है आईजी ने कहा कि वह पारदर्शिता के साथ काम करना पसंद करते हैं इसलिए उन्होंने कहा कि कोई भी उनके व्हाट्सएप पर भी सूचना दे सकता है और अपनी समस्या से हमें अवगत करा सकता है हर प्रकार की शिकायत को गंभीरता से लेते हैं

जसपुर पुलिस की पुलिसिंग की सराहना

समाचारों को लेकर उन्होंने कहा कि पुलिस के विरुद्ध किसी समस्या पर कुछ समाचार प्रकाशित होता है तो पुलिस अधिकारियों को उस पर रिएक्शन नहीं देना चाहिए बल्कि उसमें एक्शन लेना चाहिए और कार्यवाही करनी चाहिए पत्रकारों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि पत्रकार जमीन से जुड़े होते हैं और अच्छे सूत्रों से जानकारी संकलित करते हैं सूचना पर जांच करने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि आम लोगों से मिली सूचना पर कार्यवाही होती है इसलिए अगर आपके आसपास कोई भी अपराध दिखाई दे तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें पुलिस इस मामले में सुनवाई नहीं करती है तो सीधे उनके पास भी फोन पर व्हाट्सएप पर जानकारी दी जा सकती है आईजी डांगी ने जशपुर पुलिस के कार्यों के प्रति संतोष जताते हुए एसपी जशपुर सहित जशपुर पुलिस की सराहना की उन्होंने कहा कि कई बड़े संवेदनशील मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्यवाही कर प्रकरण का निपटारा किया है ट्रक लूट के मामले में झारखंड से जाकर तत्काल कार्रवाई करते हुए मामले के निपटारे में उन्होंने एसपी जशपुर की टीम की खूब सराहना की वहीं पुलिस जवानों को विभिन्न मामले में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया

इन पुलिसकर्मियों का हुआ सम्मान

जिन पुलिसकर्मियों को विशिष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया उनमें जशपुर थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे कासांबेल थाना प्रभारी संतलाल आयाम लोदाम चौकी प्रभारी टीआर सारथी एसआई नसरुद्दीन अंसारी आरक्षक यदुनाथ सिद्धार्थ मुकेश पांडे नंदलाल यादव पंकज तिर्की सहित अन्य पुलिस कर्मियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया उक्त पुलिस अधिकारियों व अरक्षकों ने हाल ही में अल्मुनियम से लदे दो ट्रकों के लूट कांड में आरोपियों को पकड़ने व प्रकरणों के निपटारे में उत्कृष्ट कार्य प्रणाली का परिचय देते हुए प्रकरण का निपटारा किया था जिसके लिए उन्हें सम्मानित किया गया एसपी जशपुर ने सभी पुलिसकर्मियों को इसके लिए बधाई दी

रिपोर्ट:- अनिल पाण्डेय

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button