जशपुर जिला

फरसाबहार थाना प्रभारी ने जुआ खेलते हुऐ जुआरियों को रगे हाथ पकड़ा

फरसाबहार :- हमराह स्टाफ आर 681,601,555,54, के मय शासकीय वाहन से ग्राम भ्रमण पेट्रोलिंग हेतु ग्राम पण्डरीपानी,तामामुण्डा, नीमटोली, मेण्डरबहार,की ओर रवाना हुआ था कि जरिये मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम बनगांव रोड किनारे पेड के नीचे में कुछ लोग बैठकर ताशपती से रूपये पैसे का दांव लगाकर हार-जीत का जुआ खेल रहे हैं कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाह (1) सुभाष गुप्ता पिता छाकोडी साव उम्र 40 वर्ष साकिन पण्डरीपानी (2) रामचरण राम पिता धोधेर राम उम्र 41 वर्ष साकिन तुबा के मौके पर घेराबंदी कर जुआ रेड कार्यवाही किये जुआड़ियान (1) शिव कुमार चौहान पिता ढालू राम उम्र 35 वर्ष जाति चीक साकिन तुबा थाना फरसाबहार जिला जशपुर (छ0ग0) के फड़ से- 350 रूपये। एवं पास से- 960 रूपये । (2) जगतपाल राम पिता मंगल साय उम्र 45 वर्ष जाति कवंर साकिन घूमरा थाना तपकरा जिला जशपुर (छ0ग0) के फड़ से- 400 रूपये। एवं पास से- 940 रूपये । (3) मनीष पैंकरा पिता देवनाथ साय उम्र 28 वर्ष जाति कवंर साकिन जामबहार थाना तपकरा जिला जशपुर (छ0ग0) के फड़ से- 450 रूपये। एवं पास से- 1370 रूपये । (4) बसंत चौहान पिता सुदर्शन चौहान उम्र 34 वर्ष जाति चीक साकिन सिंगीबहार थाना तपकरा जिला जशपुर (छ0ग0) के फड़ से- 550 रूपये। एवं पास से- 1400 रूपये । (5) उमेश साहू पिता शोभनाथ साहू उम्र 21 वर्ष जाति तेली साकिन खक्सी टोली थाना तपकरा जिला जशपुर (छ0ग0) के फड़ से- 500 रूपये। एवं पास से- 1270 रूपये । (6) आशिष चौधरी पिता रामकुमार चौधरी उम्र 32 वर्ष जाति सोढी साकिन तपकरा थाना तपकरा जिला जशपुर (छ0ग0) के फड़ से-350 रूपये। एवं पास से- 1310 रूपये- मिला। जुआड़ियों के द्वारा 52 पत्ती ताश से रूपये पैसे का दांव लगाकर खुले स्थान में पेड के नीचे मोमबत्ती की रोशनी में प्लास्टिक का चटाई में बैठकर जुआ खेलते पकडे । जिनके फड़ एवं पास से कुल जुमला रकम 9850/- रू. को गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया मौके पर नजरी नक्शा तैयार किया एवं गवाहों का कथन लेखबध किया गया । उक्त जुआरियों के विरूध धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से उक्त जुआरियों को दिनांक 28.10.2020 के क्रमश: 02.40, 02.45, 02.50, 02.55,03.00, 03.05 बजे मुताबिक गिरप्तारी पत्रक के गिरप्तार किया गया मामला जुर्म जमानती होने सेआरोपियों द्वारा सक्षम जमानतदार पेश करने पर कृष्णा गुप्ता, के द्वारा प्रत्येक आरोपियों का 5000/- – 5000/- रू का लिखित जमानतनामा पेश करने पर तथा आरोपियों द्वारा उतने ही रूपयों का लिखित मुचलका नामा पेश करने पर जमानत मुचलका पर पाबंध कर रिहा किया गया वापसी बाद अपराध क्रमांक 45/2020 धारा जुआ एक्ट अपराध पंजीबध कर विवेचना में लिया गया ।

लाइव भारत 36 न्यूज़ से फरसाबहार से गणेश राम बंजारा साथ लखन लाल सिंह की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button