नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारे लाल देवांगन ने ली सीएमओ एवम कर्मचारियों की क्लास

छः गढ़ में बीजेपी की सरकार बनते ही नप अध्यक्ष ने सीएमओ एवम कर्मचारियों की बैठक लेकर नगर की साफ सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने समझाइश दी ताकि नगर में कोई भी जगह कचरा का ढेर न दिखाई दे नालियों की नियमित सफाई , डोर टू डोर कचरा कलेक्शन कर रहे कर्मचारियों पर सख्ती से काम लेने एवम कचरा को नदी किनारे डंप किए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल निराकरण करने समझाईश दी गई जिसके लिए नप अध्यक्ष ने वार्ड के पार्षद से संतुष्टि प्रमाण पत्र लेने विभाग प्रभारी को निर्देश दिए ताकि किसी भी पार्षद व लोगो की शिकायत न मिले
साथ ही साथ केंद्र सरकार की महत्वकांछी योजना प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों का समय पर भुगतान एवम कोई भी शिकायत का मौका नहीं मिलने ,पेंशन योजना , नलजल शाखा, विद्युत शाखा, राशन कार्ड, जन्ममृत्यु , राजस्व वसूली,लोक निर्माण विभाग, सामुदायिक संगठन शाखा से संबंथित सभी मूलभूत एवम जनहित कार्यों को समय सीमा में पूरा करने एवम कार्यलय में कार्यरत कर्मचारियों को समय पर ऑफिस में उपस्थित होने एवम अपने कर्तव्यों को पूर्ण ईमानदारी व जिम्मेदारी के साथ पूरा करने एवम कड़ाई से पालन करने आवश्यक निर्देश दिए एवम इसके अलावा लापरवाही एवम कोताही बरतने वाले कर्मचारियों पर उचित कार्यवाही करने की बात कही गई जिसकी जवाबदारी स्वयं की होगी

Related Articles

Back to top button