लवन

सहकारी समिति तिल्दा में धान खरीदी की हुई बोहनी

जिला बलौदाबाजार

लवन से धीरेंद्र साहू

जिला बलौदाबाजार//2023-24 धान खरीदी का समय सरकार ने पहले से ही तय कर रखा है जो कि इस वर्ष 01 नवम्बर से ही प्रारंभ हो गया है।
वही पर सहकारी समिति तिल्दा पंजीयन क्रमांक 292 उपार्जन केन्द्र डोंगरीडीह रकबा
857.309 है। आज 06/11/2023 को सहकारी समिति तिल्दा में धान खरीदी की बोहनी किया गया।यहां पर दो किसानों ने अपना धान बेचा किसान
(1) कोशन वर्मा डोंगरा 11.20 कीं.
(2)खोलबहरा केवट तिल्दा 20.00 कीं. इस तरह से कुल31.20 कीं धान की खरीदी किया गया।
उपार्जन केंद्र में पर्यवेक्षक जी. एल. ध्रुव, समिति प्रबन्धक रामकुमार साहू, कम्प्यूटर ऑपरेटर पवन कुमार वर्मा,बारदाना प्रभारी अश्वनी घिडले,उपार्जन केन्द्र प्रभारी कोरदा ज्ञान चन्द साहू, कम्प्यूटर आपरेटर भानु वर्मा, उपार्जन केंद्र प्रभारी करदा शिव दत्त साहू, हेमाल प्रमुख दौलतराम खुटे,
किसानों में कोशन वर्मा, खोलबहरा केंवट सहित बहुत से उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button