लवन

कोरदा एवं सरखोर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया दशहरा उत्सव

धीरेंद्र साहू लवन

जिला बलौदाबाजार///कसडोल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरखोरदशहरा उत्सव मनाया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशी धनीराम धीवर ग्राम पंचायत कोरदा एवं सरखोर पहुंचे। ग्रामीणों ने भव्य स्वागत कर अपार जन समर्थन देने का संकल्प लिया। ग्राम कोरदा में आयोजित दशहरा उत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कसडोल विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार धनीराम धीवर थे। धनीराम धीवर लवन मंडल के अध्यक्ष विजय यादव के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे जहां ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया जिसमें ग्राम कोरदा के आयोजक समिति के सदस्य पीतांबर वर्मा उर्फ गोलू चंद्रमणि वर्मा खुशी लाल वर्मा तोलेश चंद्र परमेश्वर वर्मा रज्जू राम वर्मा उर्फ जोको टेकराम वर्मा कीर्तन वर्मा खूबचंद वर्मा राजेंद्र वर्मा भूपेंद्र कुमार वर्मा देवचंद वर्मा चेतन वर्मा देवेंद्र वर्मा टेकन वर्मा नरेंद्र वर्मा फागुलाल रात्रि दिव्य प्रकाश वर्मा जीवरखान वर्मा गोपाल वर्मा अश्वनी वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया गया। इसी प्रकार ग्राम सरखोर में नवयुवकों द्वारा आयोजित डांस प्रतियोगिता के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जनपद उपाध्यक्ष पवन साहू अध्यक्षता कसडोल विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी धनीराम धीवर विशिष्ट अतिथि के रूप में मंडल अध्यक्ष विजय यादव का भव्य स्वागत किया गया डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य रूप से अतिथियों के साथ पूर्व जनपद सदस्य अर्जुन मांझी दिलीप नवरंगे पूर्व सरपंच नारायण साहू विजय साहू रमन साहू डॉक्टर भागचंद पटेल विक्रम पटेल घनाराम विशेष रूप से उपस्थित थे यहां इस बार बताना लाजिमी होगा कि दोनो राष्ट्रीय दलों द्वारा विलम्ब से प्रत्याशी घोषित किए जाने के कारण प्रचार प्रसार का समय बहुत अल्प बचा हूवा है यदि शासकीय अवकाश को छोड़ दिया जाए तो मात्र 15 दिन बचा हुआ है। इतने कम समय में 350 ग्रामों तक पहुंच कर आम मतदाताओं तक सीधे सम्पर्क किया जाना कठिन लग रहा है फिर भी इस बार मतदाता दबे जुबान पर स्थानीय बनाम बाहरी जैसे मुद्दो को सामने लाने का प्रयास किया जा रहा था। इसी कारण भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी धनीराम धीवर को काफ़ी जन समर्थन मील रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button