दलदल में फंसे बेबी एलिफेंट की हुई मौत तालाब पहुंचे ग्रामीण ने दी वन विभाग को सूचना

कोरबा कटघोरा वनमण्डल के अंतर्गत वन परिक्षेत्र जटगा के ग्राम सलिहा भाठा में बेबी एलिफेंट की मौत हो गई इस घटना से वनविभाग में हड़कम मच गया है ,बेबी एलिफेंट की मौत के सूचना के बाद वन विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, और अधिकारी जांच में जुड़ गई
बेबी एलिफेंट की मौत किस कारण व किन परिस्थिति में हुई जानकारी स्पष्ट नहीं हुआ है संभावना जताई जा रही है कि बेबी एलिफेंट की पानी पीने आई थी लेकिन दलदल में फसने के कारण उनकी मौत हो गई, वहीं घटना स्थल के कुछ दूर पर ही हाथियों का झुंड मौजूद हैं, बता दें की कटघोरा वनमण्डल के अंतर्गत 40 हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है , कटघोरा डी एफ आे कुमार निशांत ने बताया कि घटना लगभग रात 3.00 बजे की है, जटगा वनपरिक्षेत्र के सलिहा भाठा ग्राम में बेबी एलिफेंट की मौत होने की सूचना मिलने पर पूरी स्टॉप घटना स्थल जाकर जायजा लिया और आगे की जांच की कार्यवाही की जा रही है,
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि हाथी तालाब में पानी पीने आई होगी फिर बेबी एलिफेंट भी साथ में ही रहा होगा पानी पीते व्यक्त हाथियों की पैर के नीचे आने से उनकी मौत हो गई फिलहाल मामले की जांच वन विभाग कर रही है।
पोड़ी उपरोड़ा से यशपाल सिंह की रिपोर्ट