गिर्रा में बनेगा सामुदायिक मांगलिक भवन सहित सीसीरोड

जिला बलौदाबाजार

जिला बलौदाबाजार—-संसदीय सचिव एवं कसडोल विधायक सुश्री शकुन्तला साहू के प्रयास से ग्राम पंचायत गिर्रा को 33.20 लाख रुपए की लागत से विकास कार्यों की सौगात मिली है। गुरुवार को संसदीय सचिव शकुन्तला साहू के मुख्य आतिथ्य में सामुदायिक मांगलिक भवन 20 लाख व सीसी रोड निर्माण, रामा यादव के घर से नाली तक लागत 8.00 लाख, सीसीरोड निर्माण ( छेदु पटेल के घर से खेमू के खेत तक लागत 5.20 लाख) का भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकेश कन्नौजे अध्यक्ष छत्तीसगढ़ रजक कल्याण बोर्ड ने किया।
इस दौरान संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश में भूपेश सरकार के आने के बाद से कसडोल विधानसभा क्षेत्र लगातार विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई व्यवस्था को बेहतर बनाने हर संभव प्रयास किया जा रहा है। भूपेश सरकार ने क्षेत्र को अनुमान से अधिक मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी विकास कार्यों की सौगात दी है। प्रदेश की जनता दोबारा कांग्रेस को आशीर्वाद देने चुनावी समर का इंतजार कर रही है। अभी भाजपा लोगों का ध्यान भटकाने परिवर्तन यात्रा निकाल रही है, लेकिन उनकी सत्ता की आस कभी पूरी नहीं हो पाएगी। उन्होंने कहा कि देशभर में अभी भूपेश मॉडल भरोसे मॉडल की चर्चा है। किसानों को मुख्यमंत्री पर भरोसा है। वह लगातार छत्तीसगढ़ के अन्नदाता किसानों की आय बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं और इसीलिए धान खरीदी का दायरा बढ़ाते हुए 15 क्विंटल से बढ़कर 20 क्विंटल प्रति एकड़ किया है। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में फिर से कांग्रेस के सरकार बनाने के अपील की एवं विकास कार्यों के लिए ग्राम वासियों को बधाई दी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुनील कुर्रे अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी सुकालू राम यदु उपाध्यक्ष कृषि मंडी बलोदाबाजार रघुनंदन वर्मा सचिव जिला कांग्रेस कमेटी बलौदाबाजार गणेश शंकर जायसवाल पूर्व अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी श्रीमती हेमा रोहित साहू सभापति जनपद पंचायत पलारी घनश्याम वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक सेवादल खिलेश्वरी लहरी सरपंच गिर्रा राकेश वर्मा ग्राम प्रमुख हेमंत वर्मा भुवनेश्वरी फेकर सूरज लहरी चुन्नीलाल साहू खम्मन लाल वर्मा फेरहा साहू दीनबंधु साहू केशव वर्मा जितेंद्र वर्मा नारायण वर्मा राजाराम यादव जीवनाथ वर्मा शेषनारायण वर्मा सहोड्रा वर्मा मालती वर्मा अनूपा वर्मा द्रौपदी वर्मा जानकी फेकर हेमलता साहू रमशिला वर्मा पंचगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

लवन से धीरेंद्र साहू की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button