Raipur

विद्यार्थियों को IAS बनाने के लिए “प्रॉमिस पहल” से निशुल्क कोचिंग।

प्रतिभावान विद्यार्थियों को आईएएस बनाने के लिए प्रोमिस पहल से निःशुल्क कोचिंग प्रदान करेगा अटैन आईएएस . 27 अगस्त को Attain IAS App पर आयोजित प्रामिस टेस्ट चयन परीक्षा के माध्यम से होगा अभ्यर्थियों का चयन

श्री समान शेखर मध्यप्रदेश कैडर के 2002 बैच के आईएएस रहे हैं जिन्होंने मध्यप्रदेश में विभिन्न जिलों के कलेक्टर , आदिम जाति कल्याण विभाग के आयुक्त , मुख्यमंत्री के सचिव , मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलसचिव और हाल ही में जबलपुर संभाग के कमिशनर रहते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर अन्य पूर्व और सेवारत आईएएस, आईआरएस, आईआरटीएस आदि सिविल सेवकों और उत्कृष्ट शिक्षाविदों के साथ मध्य भारत के सभी वर्गों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली कोचिंग और सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों को निःशुल्क आईएएस की कोचिंग के माध्यम से उन्हे आईएएस बनाने का बीड़ा उठाया है ।”प्रॉमिस” कार्यक्रम में चयनित ‘होनहार’ छात्रों/अभ्यर्थियों को प्रारंभिक परीक्षा से मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार तक नागपूर से ऑफ़लाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से पूरी तरह से मुफ्त उच्च गुणवत्ता वाली कोचिंग प्रदान की जाएगी। उन्हें पूर्णतः निःशुल्क पठन सामग्री, परीक्षण एवं परीक्षण विश्लेषण तथा उत्तर लेखन अभ्यास भी प्रदान किया जाएगा।

गौरतलब है छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा इसी तरह की संचालित राजीव युवा उत्थान योजना के अंतर्गत भी वर्ष 2023-24 में नई दिल्ली से यूपीएससी की तैयारी हेतु राज्य के अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्ग के 50 होनहार अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है जिसके प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 29 अगस्त 2023 है ।

सीजीएस रायपुर के सीईओ और अटैन आईएएस के संकाय और समन्वयक श्री उमेश महिलानी ने बताया कि अटैन आईएएस के प्रॉमिस पहल के तहत निःशुल्क यूपीएससी कोचिंग का लाभ उठाने वाले होनहार अभ्यर्थियों की अधिकतम संख्या पर कोई सीमा निर्धारित नहीं है बल्कि सभी वर्गों के अधिकतम प्रतिभावान और प्रामिसिंग विद्यार्थियों का चयन प्रस्तावित है। ऐसे प्रतिभावान विद्यार्थियों की पहचान अटेन आईएएस द्वारा 27अगस्त 2023 | रविवार | 11 से 12 बजे के दौरान Attain IAS एप पर एक संक्षिप्त ऑनलाइन ‘प्रॉमिस टेस्ट के माध्यम से की जा रही है।

प्रामिस पहल के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के युवा कैरियर निर्माण योजना या अन्य किसी भी केन्द्रीय या राज्य स्तरीय सरकारी कोचिंग /पहल से ऐसे सभी लाभान्वित अभ्यर्थी जो पिछले 5 वर्षों में कम से कम एक बार यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं उन्हें भी सीधे कोचिंग पहल में शामिल होने की पात्रता है ।

श्री उमेश महिलानी ने रायपुर और छत्तीसगढ़ से अधिकाधिक अभ्यर्थियों को प्रामिस पहल में भाग लेने का अनुरोध करते हुए यह भी बताया है की प्रामिस पहल के अंतर्गत नागपुर में ऑफलाइन कोचिंग और रेगुलर Online कोचिंग , नोट्स और शंका समाधान सुविधा के साथ साथ छत्तीसगढ़ और रायपुर के अभ्यर्थियों के लिए उनके गृह जिलों में ऑफलाइन शंका समाधान तथा मार्गदर्शन कार्यक्रम और सीजीएस रायपुर एवं/अथवा सेंट्रल लाइब्रेरी/नालंदा परिसर , रायपुर में साप्ताहिक शंका समाधान, टेस्ट, मुख्य संकायों, अधिकारियों और टॉपर्स के द्वारा विशेष मार्गदर्शन और कक्षाएं मासिक रूप से आयोजित किए जाने की भी योजना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button