जांजगीर-चांपा

संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव की पहल पर मांड डायवर्सन नहर से किसानों की खेतों तक पहुंचा पानी

मांड डायवर्सन नहर में पानी छोड़ने श्रीमती जूदेव ने सक्ती जिला कलेक्टर को लिखीं थीं पत्र

नवीन जिला सक्ती _ नवीन जिला सक्ती के चंद्रपुर विधानसभा के पूर्व विधायक दिवंगत युद्धवीर सिंह जूदेव की धर्मपत्नी भारतीय जनता पार्टी की नेत्री, प्रखर वक्ता श्रीमती संयोगिता सिंह जूदेव लगातार विधानसभा में जनहित मुद्दों पर संवेदनशील नजर आ रही हैं । श्रीमती जूदेव ने किसानों की समस्या को देखते हुए नवीन जिला सक्ती के कलेक्टर को पत्र लिखकर मांग की थी कि खेतों में सिंचाई के लिए नहर में पानी की व्यवस्था नहीं है । नहर होने के बावजूद भी पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है । उन्होंने समस्याओं को अवगत कराते हुए कहा है कि विधानसभा क्षेत्र चन्द्रपुर , विकास खंड डभरा अंतर्गत मांड डायवर्सन नहर में सिंचाई हेतु ग्राम बिलाईगढ़ ( सिधवा ) , मुक्ता, बिजनी साल्हे , बिनौधा , मेढापाली सपीस , लटेसरा , सुरसी , डोमनपुर , अमलडीहा , खोरसिया , मिरौनी , हरदी के किसानों को खेत में सिंचाई हेतु नहर में पानी नहीं मिल पा रहा था, जिसके कारण खेत में लगी फसल का नुकसान हो रहा था। किसानों द्वारा मांड डायवर्सन नहर में अतिशीघ्र पानी प्रदान किये जाने कि मांग की थीं।


जिस पर कलेक्टर नहीं सक्रियता दिखाते हुए तत्काल नहर में पानी छोड़ा गया । जिसके बाद किसानों को अपने खेतों में लगी फसलों को संजीवनी बूटी मिली । मांड डायवर्सन नहर में पानी पहुंचने के बाद क्षेत्रभर से सैकड़ों किसान श्रीमती संयोगिता सिंह जूदेव के निवास पहुंचकर उन्हें आभार व्यक्त किए और श्रीफल देकर जनहित की समस्या को संज्ञान में लेने और निराकरण करने के लिए अभिवादन किए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button