जशपुर जिला

संसदीय सचिव यू.डी. मिंज ने शिव मंदिर लोरोधाम में हाईमास्क सोलर लाइट का किया भूमिपूजन

लोरोधाम शिव मंदिर में जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना कर क्षेत्र वासियों के सुख समृद्धि एवं खुशहाली के लिए माँगा आशीर्वाद

भगवान शिव की पूजा करने आयें तो साथ में स्वर्ग से सुन्दर जशपुर के प्राकृतिक सौंदर्य को भी अपनी स्मृति में लेकर जाएँ:-यू.डी. मिंज

लोरोधाम प्रांगण में सामुदायिक भवन एवं शौचालय बनवाने का दिया आश्वासन

जशपुर श्रावण माह के शुभ अवसर पर क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव यू. डी. मिंज के द्वारा विकासखंड दुलदुला के लोरो घाट के शिव मंदिर लोरो धाम प्रांगण में 4.96 लाख लागत से लगने वाले हाई मास्क सोलर लाइट का विधि विधान से पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया गया। उन्होंने इस प्रकति से परिपूर्ण सौंदर्य में स्थापित किये गए शिव मंदिर में सामुदायिक भवन एवं सामुदायिक शौचालय बनवाने का आश्वासन भी दिया. समिति के सदस्यों ने मंदिर परिसर तक बिजली पहुँचाने एवं हाई मास्क सोलर लाइट के लिए विधायक एवं संसदीय सचिव यू डी मिंज का आभार जताया.

इस अवसर पर संसदीय सचिव यू. डी. मिंज के द्वारा मंदिर में शिवलिंग में जल चढ़ा कर पुरे विधि विधान से पूजा अर्चना भी की गईं उन्होंने भगवान शिव से क्षेत्र के लोगों के सुख समृद्धि, और खुशहाली के लिए आशीर्वाद भी माँगा.

इस अवसर पर संसदीय सचिव यू डी मिंज नें कहा कि लोरो धाम की अलग पहचान बने इसके लिए हम सभी को कोशिश करते रहना है इस बात का मै आप सभी को मैं ह्रदय से धन्यवाद देता हूँ कि आपने मुझे यहाँ आमंत्रित किया है हम सबका प्रयास होना चाहिए इस लोरो धाम की प्रसिद्धि दूर दूर तक हो.लोग यहाँ भगवान शिव की पूजा करने आयें तो साथ में स्वर्ग से सुन्दर जशपुर के प्राकृतिक सौंदर्य को भी अपनी स्मृति में लेकर जाएँ

उन्होंने कहा कि लोरो हमारे जशपुर जिले की पहचान है यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप लोरो धाम और लोरो घाट को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जायेगा इसमें हम कोई भी कसर नहीं छोडेंगे.
उन्होंने कहा की लोरो की खूबसूरत बनाने की हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है और हम करेंगे.

इस कार्यक्रम में गणेश मिश्रा,आनंद गुप्ता,अमर चौधरी,राजू श्रीवास्तव, यशवंत सिंह, अनुराग यादव,कमलेश सिंह, चंदन सिंह, बाल गोविंद, विवेक सिंह जय सिंह,शिव शंभू महली कमलेश सिन्हा,अनिल मिश्रा,सुनील सिन्हा, सरीन राज,जोगेन्दर यादव,प्रशांत सहाय दुलदुला जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रप्रभा भगत जी, ब्लॉक कांग्रेस दुलदुला अध्यक्ष अरविंद साय , महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती अपोलिना खलखो, महिला मजदूर कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती कौशल्या गुप्ता , महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा टोप्पो , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष स्टेफन किंडो , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महामंत्री बबलू ललित दीवान जी, आईं टी सेल विधानसभा महासचिव श्री मिथलेश महंत जी, अमित गुप्ता,नूतन पटेल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सदस्य व मंदिर के सदस्य क्रेड़ा के अधिकारी संदीप बंजारे जी एवं स्टॉफ उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button