बरमकेला

लोकप्रिय, संघर्षशील, मिलनसार, युवा व सरल सहज मृदुभाषी रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक का आगमन गोबरसिंहा में वादों की बौछार बरमकेला:-

लोकप्रिय, संघर्षशील, मिलनसार, युवा व सरल सहज मृदुभाषी रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक का आगमन गोबरसिंहा में वादों की बौछार बरमकेला:-

आज दोपहर रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोबरसिंहा में आत्मीय अभिनंदन क व कीर्तन व बाजे गाजे के साथ स्वागत किया गया।
जैसे ही आज गोबरसिंहा की पावन धरती पर रायगढ़ विधायक का आगमन हुआ उसी क्षण अभिवादन करने भारी संख्या में ग्रामीण सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उमड़ पड़े। कृषि मंडी उपाध्यक्ष रामगोपाल पटेल के भव्य स्वागत में आतिशबाजी…. आज के इस पूर्व घोषित कार्यक्रम में जैसे ही माननीय श्री रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक जी के साथ उक्त ग्राम पंचायत के सरपंच पति व सरपंच प्रतिनिधि रामगोपाल पटेल जिसे प्रदेश सरकार द्वारा विगत दिनों कृषि उपज मंडी समिति बरमकेला का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है को देखकर समस्त ग्रामवासियों व अंचल भर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाजे गाजे बैंड पार्टी कृष्ण गुरु पार्टी के द्वारा भजन कीर्तन संगीत कर बजाते हुए भ्रमण करते हुए विधायक व साथियों को मंच तक ले जाया गया।

आज बरमकेला ब्लॉक के ग्राम पंचायत गोबरसिंहा में रायगढ के मिलनसार लोकप्रिय युवा विधायक प्रकाश नायक सीसी रोड व अन्य विकास कार्यो का भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंचे ग्राम पंचायत गोबरसिंहा के सरपंच प्रतिनिधि व कृषि मंडी बरमकेला के उपाध्यक्ष रामगोपाल पटेल व उनके साथियों के द्वारा उपस्थित अतिथियों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। वर्तमान कांग्रेस सरकार की कार्यशैली को देख लोग कांग्रेस प्रवेश किए…… आज के इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से प्रफुल्लित होकर ग्राम पंचायत गोबरसिंहा के चिर परिचित और राजनीति में खास भूमिका निभाने वाले कुछ लोग काँग्रेस की रीति नीति से प्रभावित होकर काँग्रेस में प्रवेश किये, वहीं माननीय विधायक प्रकाश नायक जी ने उन्हें कांग्रेस पार्टी की प्रतीक चिन्ह रूपी गमछे व पुष्प माला पहनाकर कांग्रेस प्रवेश कराए तथा कांग्रेस में प्रवेश नव कार्यकर्ताओ को बारी बारी से पुष्प माला व गमछा भेंट कर माननीय रायगढ विधायक प्रकाश नायक के द्वारा कांग्रेस में प्रवेश कराया गया गोबरसिंहा के ग्रामीणों द्वारा अपने बीच रायगढ के युवा किसान पुत्र स्व.डॉ. शक्राजीत नायक(पूर्व सिंचाई मंत्री, उत्कृष्ठ विधायक से सम्मानित) के सुपुत्र रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक जी को अपने सामने पाकर काफी हर्षित, उल्लासित व गदगद हुए। माननीय श्री रायगढ़ विधायक ने विकास हेतू वायदों की झड़ी लगा दी……. आज के इस कार्यक्रम में पहुंचे माननीय रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने भी ग्राम पंचायत गोबरसिंहा में विकास के लिए हमेशा ततपर रहने की बात कहते हुए विकास हेतू कार्यों को करने के लिए वादों किं झडी लगा दिए और हमेशा आप लोगो के साथ ही साथ ग्रामीणों के विकास हर हाल में करेंगे ऐसे कहते हुए रायगढ विधायक ने ग्रामीणों से रूबरू हुए। सीसी रोड की भूमिपूजन…… आज के इस कार्यक्रम में माननीय श्री रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक जी ने कई विकास कार्य सीसी रोड आदि का भूमिपूजन श्रीफल तोड़कर किया। कार्यक्रम में पहुंचे माननीय श्री रायगढ़ विधायक जी का कथन….. आज के इस कार्यक्रम में पहुंचे श्री रायगढ विधायक प्रकाश नायक जी ने अपने संबोधन छेत्रिय छत्तीसगढ़ी भाषा में कहा कि नव प्रवेशी कार्यकर्ताओ का स्वागत अभिनदंन करते हुए कहा कि आप लोगो के आने से हमारी पार्टी और मजबूत होगा व सब मिलजुलकर लगन से कार्य करें यही आशा व अपेक्षा है। कार्यक्रम का संचालन बीडीसी उज्ज्वल मिरी के द्वारा किया गया…. आज के इस कार्यक्रम का संचालन लगातार तीन बार अपने अंचल से भरोसेमंद, युवा, मिलनसार मृदुभाषी तथा कुशल राजनीतिज्ञ के रुप में विख्यात वर्तमान जनपद पंचायत बरमकेला के सभापति संचार संकर्म स्थाई समिती ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आज के भूमिपूजन व कांग्रेस प्रवेश कार्यक्रम में इन सभी महानुभावों की उपस्थिति प्रार्थनीय रही…… रायगढ़ विधानसभा के लोकप्रिय युवा विधायक प्रकाश नायक जी के साथ इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक ब्लॉक कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष (सरिया)केशव पातर, ब्लॉक कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष(बरमकेला)ताराचंद पटेल, किशोर पटेल (उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बरमकेला),कुबेरचरण रात्रे (सदस्य जनपद पंचायत बरमकेला) संपत बरिहा (प्रतिनिधि सदस्य जनपद पंचायत बरमकेला) युवराज चौधरी (प्रतिनिधि कृषि सभापति जनपद पंचायत बरमकेला),दिगम्बर नायक (सभापति उद्योग एवं सहकारिता जनपद पंचायत बरमकेला) जोतराम पटेल (सभापति स्वच्छता एवं स्थाई समिति जनपद पंचायत बरमकेला),पुरुषोत्तम सिदार(प्रतिनिधी सदस्य जनपद पंचायत बरमकेला)विधायक प्रतिनिधि द्वय नरेश साहू,पदमन प्रधान, सुरेन्द्र पटेल,भोगीलाल पटेल,खेमानन्द सारथी,शक्राजित सहिस,सुशील नायक(सरपंच प्रतिनिधी ग्राम पंचायत डभरा), ओंकार पटेल(सरपंच संघ अध्यक्ष ब्लॉक बरमकेला),अगनु राम पटेल,कुबेरचरण,विजय पटेल,दाता मिरी,गजेंद्र पटेल,हरिराम पटेल,नंदकिशोर विश्वाल,पूर्णचंद वैरागी,कृष्ण चंद प्रधान, कमल प्रधान,पिंटू प्रधान,किरण पटेल,रविचन्द पटेल,नीलमणि साहू,केदार पटेल छविलाल साहू सहित भारी संख्या में ग्राम पंचायत गोबरसिंहा सहीत पूरे अंचल के ग्रामीण व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button