बरमकेला

सीईओ बरमकेला की सराहनीय कार्य से,ब्लॉक मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत झनकपुर के वार्ड नं 01,09 में पानी की समस्या को लेकर पहुंचे ग्रामीण महिलाओ को मिला त्वरित आश्वासन

सम्बंधित ग्राम पंचायत के सचिव को निर्देशित किया कि अगले चौबीस घंटे में पाइप लाइन बिछाकर जल आपूर्ति करें

बरमकेला:- वर्तमान समय में बरमकेला ब्लॉक मुख्यालय के लगभग सभी ग्रामों में पानी की किल्लत झेल रहे हैं और शासन प्रशासन द्वारा अनेकों बार सम्बंधित विभाग के अधिकारीयों और कर्मचारीयों को दिशा निर्देश दिया जाता रहा है लेकिन पीएचई विभाग की उदासीनता और लापरवाहीं के चलते आम लोगों को कई सारे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसलिए तारतम्य में आज एक ताजातरीन मामला सामने आया है कि बरमकेला ब्लॉक मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत झनकपुर के महिलाओं ने लिखित रूप से शिकायत किया कि हमारे ग्राम पंचायत के वॉर्ड न.01 व 09 में पानी नहीं मिल रही है और हम सपरिवार पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहे हैं और इसकी सूचना ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव को भी दिया गया है लेकिन शायद उनके कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है इसलिए आज हम यहां पर आने के लिए मजबूर हो गए। सीईओ की तात्कालिक कार्यवाहीं पर महिलाओं ने दिया साधुवाद………… पानी की समस्या को लेकर पहुंचे ग्रामीण महिलाओं ने अपनी दुखड़ा सुनाई और उनकी समस्या को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए तत्काल सम्बंधित ग्राम पंचायत के सचिव को दूरभाष पर निर्देशित किया कि आपके ग्राम पंचायत से महिलाएं पानी की समस्या को लेकर पहुंचे हुए हैं इसलिए आप वहां किसी भी किसान के ट्यूबवेल किराया लेकर पाइप लाइन बिछाकर आगामी चौबीस घंटे में पानी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें और हमें अवगत कराएं, इस बात को सुनकर जनपद पंचायत पहुंची महिलाओं ने सीईओ को साधुवाद दिया। सीईओ का कथन…….. पानी समस्या को लेकर पहुंचे ग्रामीण महिलाओं को आगामी चौबीस घंटो में पानी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया है और साथ ही साथ सम्बंधित ग्राम पंचायत के सचिव को यह भी कहा गया है कि 200 से 250 परिवारों के लिए एक ट्यूबवेल खनन कराने की योजना बनाई जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button