ताजातरीन

फाउंडेशन खुलने के बाद से 1200 से अधिक लोगो को की सहायता:-विकास जैन मित्तल

दल्लीराजहरा: खनिज नगरी दल्लीराजहरा के विकास जैन मित्तल ने 27/10/2021 को नित्या फाउंडेशन की शुरुआत रायपुर के एन.एच-एम.एम.आई अस्पताल के ब्लड बैंक की मैनेजर रूना के द्वारा करवाया था,तब वहा मौजूद उनकी टीम की रश्मि सेठिया एवं दामेश साहू उनके साथ मौजूद थी,जिसके बाद से विकास जैन मित्तल एवं उनकी टीम की एक्टिव महामंत्री पल्लवी मंडावी ने पूरे जोश और लग्न के साथ 8 महीने लगातार मेहनत कर कई सारे काम किए और सफलता प्राप्त की और साथ ही उन्होंने अपनी टीम को लगातार रास्ता दिखाया है और मेहनत कर काम किया है।उनकी टीम में कुल 17 लोग है जो सभी छात्र है और उसके बावजूद ये काफी सारे काम अपनी मेहनत और लग्न से करते है जिसके लिए कही बिना भटके अपनी मंजिल तक पहुंचते है।अभी उनकी टीम में कुल 12 पदाधिकारी है एवं 5 कार्यकारणी सदस्य है,जिसमे सभी अलग अलग छेत्र के है जैसे दुर्ग,भिलाई,रायपुर,राजनांदगांव,नागपुर,गोंदिया,बिलासपुर,कांकेर,बालोद आदि।उनके एवं उनकी टीम के द्वारा नित्या फाउंडेशन खुलने के बाद से अभी तक 1200 से अधिक लोगो को निशुल्क चिकित्सा संबंधी जानकारी,निशुल्क ब्लड दिलवाने का काम करा जा चुका है।इसके पश्चात नित्या फाउंडेशन के अध्यक्ष विकास जैन मित्तल के नेतृत्व में कई बड़े काम किए गए है एम्स अस्पताल में 13 वर्ष की अंजली कुमारी जो की बिहार पटना से आई हुई थी उनके इलाज के लिए सहयोग राशि प्रदान करना,जरूरत मंद लोगो को खाने का प्रबंध करवाना साथ ही दल्लीराजहरा के विशाल अर्जुन रथ को साफ एवं स्वच्छ बनाए रखने का जिम्मा,मुक्ति धाम में 27 पौधे रोपे गए है,ठंड के मौसम में जरूरत मंद लोगो को शॉल,कंबल,चादर आदि सामनो का वितरण किया गया है।उनका कहना है की वे इन सब कामों में और भी लोगो को जोड़ने का प्रयास कर रहे है और बहुत जल्द ही वे नित्या फाउंडेशन का बहुत बड़ा कार्यक्रम करेंगे और साथ ही पूरे भारत में नित्या फाउंडेशन का नाम रौशन करेंगे।कुल अभी तक विकास जैन मित्तल द्वारा लगभग 3000 लोगो को निशुल्क ब्लड दिलवाया जा चुका है जिनकी सूची उनके पास तैयार है और उन्हें सहयोग करने वाले सभी साथियों का विकास जैन मित्तल अपनी ओर से आभार व्यक्त करते है।अभी उनके पास एक 13 वर्षीय बच्चे के हार्ट एवं लंग्स ट्रांसप्लांट का केस है जिसके लिए वे भिड़े हुए है उसे पूरा करते ही वे एक बड़ा कार्यक्रम का अयोजन करेंगे और साथ ही अभी दिनांक: 29/06/2022,दिन:बुधवार को नागपुर में नित्या फाउंडेशन की टीम का गठन करेंगे।विकास जैन मित्तल ने वर्ष 2019 से 2022 तक पुरे भारत मे अलग अलग संस्थाओ से जुड़ कर एवं अपनी खुद की संस्था द्वारा अभी तक लगभग 3000 लोगो को निस्वार्थ भाव से एवं नि:शुल्क बल्ड,प्लास्मा,वैंटिलेटर,SDP Oxygen सिलेंडर,RDP,जरुरत मंदो को खाना,राशन,पानी,मास्क आदी दिलवाया है।जिसका उनके पास पुरा नाम,नंबर सहित रजिस्टर भी तैयार है वे खुद हर दिन अपने रजिस्टर को मेंटेन करते है।कोरोना काल मे अपनी तकलीफ होने के बावजुद भी इन्होने अपनी तकलीफ़ो को दुर रख कर लोगो की सहायता करी है।उनका कहना है की किसी की जान बचा कर उनको एक अलग ही खुशी मिलती है जिससे उनका हौसला और बुलंद हो जाता है और उनको काम करने की ताकत मिलती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button