सारंगढ़

सारंगढ़ लोकप्रिय विधायक, गौ सेवा आयोग सदस्य, जिला पंचायत सदस्य,जनपद पंचायत सदस्य,सरपंच पंच सहित साहू समाज के जिला एवम तहसील साहू समाज के पाधिकारियों की उपस्थिति में भूमि पूजन संपन्न

विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े ने आगामी दिनों में समाज के लिए 5 लाख की स्वीकृति और ग्राम सरपंच क्रिती भागीरथी यादव द्वारा बोर खनन एवं 21 हजार की सहयोग राशि की घोषणा की

जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत सभापति ने आगामी समय में समाज के उत्थान में सहयोग करने एवम अटूट प्यार का भरोसा दिया

सारंगढ़!! सारंगढ़ अंचल के अंतर्गत ग्राम पंचायत परसदा बड़े में साहू समाज के द्वारा समाज को एकजुट करते हुए समाज का साहू भवन निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम सारंगढ़ लोकप्रिय विधायक एवम अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की उपाधयक्ष उत्तरी गनपत जांगड़े की मुख्य अतिथि एवम कार्यक्रम की अध्यक्षता पुरुषोत्तम साहू जी (गौ सेवा आयोग सदस्य छ. ग.शासन एवम संयुक्त सचिव प्रदेश साहू संघ छत्तीसगढ़) विशिष्ठ अतिथि अरुण मालाकार ( जिलाध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़),अनिका विनोद भारद्वाज (सभापति जिला पंचायत सदस्य रायगढ़),जानकी देवी ललित जायसवाल (सभापति जनपद पंचायत सदस्य सारंगढ़),रामगोपाल साहू (कार्य.जिला अध्यक्ष रायगढ़ जिला साहू संघ)नेतराम साहू (अध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ रायगढ़ जिला साहू संघ),बरत राम साहू (अध्यक्ष तहसील साहू संघ सारंगढ़) कृष्णा साहू (संगठन मंत्री रायगढ़ जिला साहू संघ),डीपी साहू (सचिव तहसील साहू संघ सारंगढ़) सत कुमार साहू (परिक्षेत्र अध्यक्ष लेंधरा तहसील साहू संघ सारंगढ़),क्रिति भागीरथी यादव (सरपंच ग्राम पंचायत परसदा बड़े) एवम समस्त पंच एवम आमजनों की उपस्थिति में संपन्न हुआ!

विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े ने समाज के लिए 5 लाख की स्वीकृति और ग्राम सरपंच क्रिती भागीरथी यादव द्वारा बोर खनन एवं 21 हजार की सहयोग राशि की घोषणा की

ग्राम पंचायत परसदा बड़े के साहू समाज के सामाजिक कार्यक्रम भूमि पूजन कार्यक्रम में मंच को संबोधित करते हुए समाज की एकता, समाज की तीव्र गति से बढ़ते क्रम के विषय में बात स्थानीय सारंगढ़ विधायक एवम अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष उत्तरी गनपत जांगड़े द्वारा कहा गया साथ ही समाज के उत्थान में भवन निर्माण एवम अन्य कार्य हेतु आगामी समय के लिए 5 लाख रुपय की घोषणा की गई, साथ ही मचस्थ भवन भूमि पूजन के शुभकामना उद्बोधन में ग्राम सरपंच क्रिती भागीरथी यादव द्वारा बोर खनन एवं 21 हजार की सहयोग राशि की घोषणा किया गया।

जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत सभापति ने आगामी समय में समाज के उत्थान में सहयोग करने एवम अटूट प्यार का भरोसा दिया

भूमि पूजन कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि रायगढ़ जिला पंचायत सदस्य सभापति अनिका विनोद भारद्वाज एवं जनपद पंचायत सभापति जानकी देवी ललित जायसवाल ने आगामी समय में समाज के उत्थान में सहयोग करने एवम अटूट प्यार का भरोसा दिया, साथ ही उन्होंने कहा कि साहू समाज के हर सुख दुख में हम खड़े होते आए हैं और जीवन पर्यंत हम हर सुख दुख में साहू समाज के साथ खड़े हैं।

सरकार हमेशा हमारे साहू समाज को प्राथमिकता देती आई है निगम मंडल आयोग में हमारे समाज के 15 लोगों को सरकार ने प्राथकिकता दी है – पुरुषोत्तम साहू

भूमि पूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पुरुषोत्तम साहू (गौ सेवा आयोग सदस्य छ. ग.शासन,एवम साहू समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त सचिव) ने संबोधन के दौरान समाज को बधाई देते हुए कहा कि सरकार हमेशा हमारे साहू समाज को प्राथमिकता देती आई है निगम मंडल आयोग में हमारे समाज के 15 लोगों को सरकार ने प्राथकिकता दी है, साथ ही उन्होंने भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया।

सामाजिक पदाधिकारी रामगोपाल साहू,नेतराम साहू,बरत साहू ने साहू समाज को भवन निर्माण हेतु शुभकामना दी

रायगढ़ जिला साहू संघ के कार्यकारी अध्यक्ष रामगोपाल साहू एवम मंच संचालनकर्ता रायगढ़ जिला साहू संघ के कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष नेतराम साहू एवम सारंगढ़ तहसील साहू संघ अध्यक्ष बरत साहू ने ग्राम परसदा बड़े के साहू समाज को नेक कार्य हेतु बधाई दिया साथ की आगामी समय के लिए समाज के उत्थान में समाज की अहम भूमिका निभाने के लिए भूमि पूजन को सार्थक बताया।

यह भवन केवल साहू समाज का नही अपितु प्रत्येक समाज के इस्तेमाल के लिए है,हाथ जोड़ कर सभी का हृदय से धान्यवाद एवम आभार – मुकेश साहू

समस्त साहू समाज की ओर से मुकेश साहू ने भूमि पूजन में उपस्थित सभी नेतागण, जनप्रतिनिधि,सामाजिक नेता एवं उक्त कार्यक्रम में उपस्थित साहू समाज के पदाधिकारियों एवं हाथ जोड़ कर धन्यवाद हृदय से धन्यवाद दिया,साथ ही भवन बन जाने के बाद साहू समाज ही नहीं बल्कि बाकी अन्य समाज के लिए कार्यक्रम के दौरान इस्तेमाल हेतु सभी के लिए कल्याणकारी बताया।

उक्त कार्यक्रम में ग्राम अध्यक्ष बिरिच साहू, भरत साहू,विदेश साहू, देवकुमार साहू, मोहन साहू,अरविंद साहू,खगेश साहू, भोजराम साहू, रेशम साहू,अंजोरसीह साहू, भुनेश्वर साहू, छेडू साहू,मोहन साहू,मनोज साहू,अशोक साहू,मिलन साहू, सहित ग्राम के समस्त साहू समाज की उपस्थिति रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button