सरिया

डीजल में मिला मिलावट की शिकायत पर,लगातार दो दिनों के जांच में हुआ खुलासा, आदिशक्ति पेट्रोल पंप किया गया शील

सरिया:- रायगढ़ जिले के सरिया नगर पंचायत स्थित गांधी चौक के पास संचालित आदिशक्ति पेट्रोल पम्प की शिकायत जांच पूरी हो गई है जिसमे लगातार दो दिन चले जांच में कई खुलासे हुए है जिनमे डीजल में मिलावट एव नोजल में गड़बड़ी सहित स्टॉक में कमी पाई गई है जिसके चलते जांच अधिकारियों ने कलेक्टर कोर्ट की कार्रवाई पूरी होने तक पेट्रोल पंप शील कर दिया है एव 246 लीटर पेट्रोल,
5789 लीटर डीजल एव एक्सट्रा प्रीमियम पेट्रोल 3699 लीटर की जप्ती बनाई गई है ।

सर्वविदित है कि सरिया के इस आदिशक्ति पेट्रोल पंप की शिकायत नियमित तौर पर उपभोक्ताओं के द्वारा की जा रही थी जिसपर पूर्व में कोई संज्ञान नही लिया गया था जिसके चलते लंबे समय से यहां पेट्रोल डीजल में मिलावट खोरी का खुला खेल बदस्तुर जारी रहा,लेकिन देर आये दुरुस्त आये आखिरकार उपभोक्ताओं की पुनः शिकायत पर कलेक्टर भीम सिंह ने गंभीरता दिखाई और पूरे सूक्ष्मता से जांच करने खाद्य विभाग एवं नापतौल विभाग की संयुक्त दल गठित कर जांच प्रारम्भ करवाया गया तथा दो दिन चले लगातार जांच कार्रवाई अंततः पेट्रोल पंप संचालक की चोरी पकड़ी गई सैकड़ो लीटर डीजल एव पेट्रोल की जप्ती के साथ आगामी आदेश तक पम्प का संचालन बन्द करने निर्देश देकर शील कर दिया गया है।


क्या कहते है उपभोक्ता:- इस कार्रवाई की जानकारी मिलने के बाद उपभोक्ताओं में काफी खुशी है उनका कहना है कि जो काम पहले हो जाना चाहिए था काफी लंबे समय बाद हुआ परंतु अधिकारियों ने अपनी जिम्मेवारी समझी जिसके चलते आज मिलावट खोरी एव जमा खोरी पर लगाम लग पाया ।उपभोक्ताओं ने मीडिया के माध्यम से इस कार्रवाई के लिए जिला कलेक्टर भीम सिंह एवं खाद्य विभाग और नाप तौल विभाग के सभी जांच अधिकारियों को साधुवाद ज्ञापित किया है और कहा कि इस क्षेत्र में और भी ऐसे खाद्य एवं नापतौल सम्बन्धित संस्थाएं है जो जमाखोरी एव मिलावट खोरी कर अपनी जेबें भर लोगो को ठगने का काम करते है उनपर पर नकेल कसी जानी चाहिए ।

बहरहाल आप सभी को बताना लाजिमी होगा कि इस संयुक्त कार्रवाई में नाप तौल विभाग के साथ सारंगढ़ खाद्य निरीक्षक विद्यानंद पटेल एवं बरमकेला खाद्य निरीक्षक तरुण नायक की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button