1 अप्रैल को अप्रैल फूल बनाने की जगह अपने आसपास पेड़ लगाओ तथा अप्रैल को कूल बनाओ,

इसी संदर्भ में आज भारतीय स्टेट बैंक गेरवानी जिला रायगढ़ के 02/04/22 को
टीम ने अक्षय बागडे के नेतृत्व में सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल गेरवानी में पौधारोपण का कार्य किया

पेड़ हमारे जीवन के साथी है यह हमें जीवन जीने के लिए कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित कर के प्राण वायु ऑक्सीजन उपलब्ध करवाते है.अगर पेड़ नहीं होंते तो पृथ्वी पर जीवन संभव नहीं होता, वृक्ष हमारी प्रकृति है जो की पूरी पृथ्वी को हरा भरा और खुशहाल बना कर रखते है…🌳
लेकिन धीरे-धीरे जब से औद्योगिकीकरण और शहरीकरण बढ़ा है वैसे-वैसे मानव द्वारा पेड़ों की अंधाधुंध कटाई की गई है, जिसके कारण प्राकृतिक संतुलन गड़बड़ा गया है इसलिए पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण की वजह से वृक्षारोपण की आवश्यकता इन दिनों अधिक हो गई है। इसलिए विश्व को वायु प्रदूषण से बचाने के लिए वृक्षारोपण सर्वोत्तम उपाय है।
इसलिए सभी को कम से कम एक पौधा या पेड़ जरूर लगाना और बचाना चाहिए।
लाइव भारत 36 न्यूज से देवचरण भगत