जांजगीर-चांपा

सुने मकान में चोरी करने वाले शातिर चोर गिरफ्तार ,,मालखरौदा पुलिस की कार्यवाही

जिला जांजगीर चांपा थाना मालखरौदा प्रार्थी लखनलाल साहू पिता खीक राम साहू साकिन कलमी के सूने मकान में दिनांक 14 .01.2022 को दिन दहाड़े अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर अलमारी में रखें सोना चांदी एवं नकदी रकम को चोरी कर ले गये थे जिस पर प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना मालखरौदा में अपराध क्र.12/2022 धारा 454. 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री डॉ. अभिषेक पल्लव (भापुसे) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल सोनी(रापुसे)के निर्देशन विवान विभागीय अधिकारी पुलिस शक्ति मो. तसलीम आरिफ के कुशल मार्गदर्शन में आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था जो दौरान विवेचना पता चला कि उपरोक्त घटना के आरोपियों खरसिया पुलिस द्वारा चोरी के अन्य मामले में गिरफ्तार किया गया है जो वर्तमान में रायगढ़ जिले जेल में निरुद्ध है जिस पर थाना मालखरोदा पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय मालखरौदा से प्रोडक्शन वारंट जारी करा कर आरोपी1 सुनील बरेट उर्फ दाऊ पिता नवल बरेठ उम्र 31 वर्ष साकिन बाराद्वार थाना बाराद्वार 2 सूरज दास महंत पित्त तिहारू दास महंत उम्र 28 वर्ष साकिन भागो डीहा थाना बाराद्वार को माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ किया गया जिसके द्वारा दिनांक14 .01.2022को कलमी के लखन लाल साहू के सुने मकान में चोरी करना आने एक अन्य नाबालिक साथी के साथ स्वीकार किया तथा चोरी में मिले सोना चांदी एवं नगद रकम को आपस में बांट लेना और रकम को खर्च कर सोना चांदी को अपने-अपने घर में रखना बताये जिस पर उपरोक्त आरोपियों के घरों में जाकर स्वयं द्वारा निकाल कर दोनों आरोपियों द्वारा चोरी किये गये सोना की जेवरात लगभग06 तोला एवं चांदी की जेवरात लगभग1.3कि. ग्राम कीमती लगभग 04 लाख रुपये को बरामद कराया उक्त मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री विनोद मंडावी उप निरीक्षक रोशन लाल टोण्डे आर. घनश्याम पाण्डेय आरक्षक फारुख खान.आर. डमरुधर गबेल आर. रोहित सिदार की सराहनीय भूमिका रही

लाइव भारत न्यूज से विजय धिरहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button