सारंगढ़

रायगढ़ जिले के सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले प्रबंधक के ऊपर लग रहा केसीसी घोटाला का आरोप ,एक करोड़ 32 लाख घोटाला का भी होगा खुलासा पार्ट2……

सारँगढ़ अंतर्गत आनेवाले उपार्जन केंद्र में कई प्रकार का भर्ष्टाचार का मामला उजागर हो रहा,केंद्र और राज्य सरकार लगातार किसानों के आय दुगनी करने में प्रयास कर रही है किंतु कनकबिरा के प्रबंधक द्वारा किसानों के खातों में छल पूर्वक कर्जा चढ़ाया गया, खाद बीज को बगैर किसान के अनुमति से परमिट काट कर दिया और कर्जा चढ़ा दिया है किसानों ने उच्च अधिकारी से इस मामले की शिकायत किया गया है किंतु अभी तक किसी प्रकार का जांच नही किया गया है,बताया जा रहा है सारँगढ़ क्षेत्र के सभी उपार्जन केंद्रों में ऐसी तरह लाखो के केसीसी और खाद बीज का घोटाले सामने आ रहे है किसान नेताओ द्वारा बहुत जल्द घोटाले को लेकर मंत्री कलेक्टर को ज्ञापन सौपने की तैयारी चल रही है ,

अधिकारी रहेंगे मौन या होगी कार्यवाही

इतना बढ़ा घोटाला को अंजाम दिया जा रहा है जिसका प्रमुखता से खबर प्रकाशित कर जगजाहिर किया जा रहा है आमजन लोगो से लेकर अधिकारी तक इस घफ़ला तफली को जान गए लेकिन उसके बाद भी अधिकारी किसी प्रकार की कोई हरकत में नहीं आए है और ना ही संज्ञान लेने की कोशिश कर रहे है यूं तो सारंगढ़ में एसडीएम नन्द कुमार चौबे को उनके काम के नाम से जाना जाता है अगर उनके कार्यक्षेत्र में किसी प्रकार की कोई हेरा फेरी या भ्रष्टाचार हो ऐसे लोगो के ऊपर त्वरित कार्यवाही के नाम से जाने जाते है लेकिन आखिर कार कनकबीरा उपार्जन केन्द्र में हो रही फर्जीवाड़ा पर अभी तक क्यों कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे है अवैध धान परिवहन हो या अवैध खाद भंडारण हो या कोई अवैध रूप से क्रेशर संचालित हो या किसी प्रकार की कोई अनियमितता पाए जाने पर उचित एव कठोर कार्यवाही करते आए है क्या अब लाखो के घोटाला करने वाले प्रबन्धक के ऊपर कोई गाज गिर सकता है या उन्हे अभयदान दे कर उनका मनोबल बढ़ाने का मौका देते है ये देखना लाजमी होगा अभी फिलहाल रायगढ़ जिला मे विवादित समय की वजह से कलम बंद का समय गुजर रहा है अब देखना यह है कि जैसे ही सामान्य स्थिति आने के बाद सारंगढ़ एसडीएम इस मामले को संज्ञान में लेते है या नहीं

आय से अधिक संपत्ति का भी हो सकता है खुलासा

कनकबिरा उपार्जन केन्द्र के प्रबंधक जिले के सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले प्रबंधक है सूत्र बताते है विगत दिनों महासमुंद जिले के सरायपाली क्षेत्र में लगभग 70 लाख की जमीन खरीदा गया है एक प्रबंधक द्वारा 70 लाख की जमीन लेना क्या सम्भव है आय से अधिक मामला को दर्शता है आयकर विभाग तक शिकायत करने की तैयारी भी चल रहा इस बात की पुष्टि हम नहीं करते लेकिन जिस तरह से आरोप लग रहा है यह एक जांच का विषय है

Reported by admin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button