महासमुंद

ग्राम भिथीडिह के खेत में मिले मृतक मुकेश भोई के शव केे प्रकरण का खुलासा।

जंगली जानवरों से फसलों को बचाने हेतु लगाये गये जी.आई. बिजली तार के करेन्ट से हुई थी मृत्यु। घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 22.01.2022 के प्रातः करीब 07ः00 बजे बृजलाल खडिया पिता धनसिंह खडिया उम्र 38 सा. ग्राम भीथिडीह कटेलपारा थाना पिथौरा अपने खेत में लगे फसल को देखने गया था वहा उसके खेत के मेड में एक अज्ञात पुरूष उम्र करीबन 25-30 वर्ष चीत हालत में पडा था जिसकी मृत्यु हो चुकी थी जिसके दाहिने पैर पंजा एवं सिर में चोट लगी थी। बृजलाल खडिया के सूचना पर थाना पिथौरा मर्ग कायम कर जाॅच में लिया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला के द्वारा उक्त सूचना को गंभीरता से लते हुये पुलिस अधीक्षक महासमुन्द महोदय द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पिथौरा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। थाना पिथौरा व सायबर सेल की टीम को मृतक की पहचान व आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। उक्त टीम घटना स्थल मौका पहुच कर मृतक के बारे में पूछताछ प्रारंभ किया। घटना स्थल एवं मृतक के निरीक्षण से प्रथम दृष्टया हत्या किया जाना प्रतित हो रहा था सभी टीम को अलग-अलग दिशाओं में सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकि सहायता के मदद से अज्ञात मृतक के बारे में जानकारी एकत्र करना शुरू किया। आस-पास के शरहदी जिले में ईस्तहार भेजकर एवं रेलवे स्टेशन, सभी दिशाओं के आने-जाने वाले बसों में चस्पा कर एवं मृतक के फोटो सोशल मीडिया वाट्सअप, फेसबुक में वायरल कर पतासाजी करने का प्रयास किया गया। इसी दौरान पता चला की इस हुलिया के व्यक्ति ग्राम गिधपुरी चैकी बया जिला बलौदा बाजार में रहता है जिसके पाम्पलेट एवं फोटो को लेकर ग्राम गिधपुरी में दिखाया गया जिसे देखकर दासरथी भोई द्वारा अपना पुत्र मुकेश भोई का होना बताया जिसे पिथौरा लाकर मृतक के कपडे दिखाया गया मृतक के कपडे एवं फोटो देखकर अपने पुत्र मुकेश भोई उम्र 31 वर्ष निवासी गिधपुरी थाना राजा देवरी जिला बलौदा बाजार के रूप पहचान किया। घटना स्थल निरीक्षण, शव निरीक्षण, पी.एम. रिपोर्ट, गवाह एवं परिजनों के कथन से अज्ञात आरोपी द्वारा किसी ठोस वस्तु से मार कर चोट पहुचाकर हत्या करना पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरूध्द थाना पिथौरा अपराध धारा 302 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। थाना पिथौरा व सायबर सेल टीम द्वारा अज्ञात आरोपी का पतासाजी किया जा रहा था। मृतक के पिता दासरथी भोई द्वारा बताया गया कि इसका पुत्र मृतक मुकेश भोई जो रायपुर में मूलचंद आॅयल मिल उरला, रायपुर में मजदूरी काम करता था दिनांक 17.01.2022 को गाॅव में छेरछेरा पर्व त्यौहार होने से अपने गाॅव गिधपुरी आना बताया एवं दिनांक 17.01.2022 को त्यौहार मनाने अपने जिजा महेन्द्र भोई सा. किशनपुर, पिथौरा के घर जाना बताया। जिसके आधार पर मृतक के जीजा महेन्द्र भोई सा. ग्राम किशनपुर, पिथौरा से पूछताछ किया गया जो मृतक मुकेश भोई को अपने घर आना एवं चले जाना कहकर पुलिस टीम को गुमराह करने लगा जिससे बारिकी से पूछताछ करने पर कि दिनांक 21.01.2022 को मणिलाल यादव पिता धनीराम यादव उम्र 55 वर्ष सा. ग्राम रामपुर थाना पिथौरा के साथ शिकार करने जाना बताया। जिसके आधार पर मणीलाल यादव सा. ग्राम रामपुर को पता तलाश कर पूछताछ किया गया। जो बताया कि दिनांक 21.01.2022 को दोपहर 11-12 बजे अक्षय कुमार भोई इसके घर लेने आया था जिसके साथ ग्राम किशनपुर महेन्द्र भोई घर जाना खाना पिना खा कर अराम करना व शाम करीब 06ः00 बजे महेन्द्र भोई का मोटर सायकल लेकर अक्षय भोई को ग्राम भिथीडिह तक मृतक मुकेश भोई के साथ छोडने बोले तो अक्षय भोई उक्त दोनों को भिथीडिह कटेलपारा तलाब के पास छोडकर वापस गया रात्रि करीब 10ः00 बजे मृतक मुकेश भोई इसे जंगली जानवर मारने के लिये जंगल तरफ जी.आई. तार लगाने जा रहे थे कि भिथीडिह डीपापारा के लीलाधर ठाकुर के खेत में लगे तार पूर्व से बिजली करेन्ट प्रावाहित रहने से बिजली करेन्ट के चपेट में आकर मुकेश भोई का मृत्यु हो गया यह डर वापस घर आ गया। दिनांक 22.01.2022 को प्रातः करीब 05ः00 बजे ग्राम किशनपुर जाकर मृतक मुकेश भोई के जीजा महेन्द्र भोई को घटना के बारे बताना तथा डर कर बाकी किसी अन्य व्यक्ति को नही बताना बताया। जिसके आधार पर लीलाधर ठाकुर पिता जहरसिंह ठाकुर उम्र 25 वर्ष सा. ग्राम भिथीडिह डीपापारा थाना पिथौरा जिला महासमुन्द से पूछताछ किया गया। जो अपने खेत में सब्जी भाजी लगाना जानवरों से सब्जी भाजी बचाने हेतु खेत में तार फेसिंग नही करना जिसके कारण जंगली जानवर खेत में आकर फसल को बरबाद करना जिसे बचाने के लिये खेत के किनारे जी.आई. तार लगाकर बिजली करेन्ट लगाना। जिससे खेत में कोई भी आने पर बिजली करेन्ट से उसका मृत्यु हो जाये बताया एवं दिनांक 21.01.2022 के रात्रि में करीब 03ः00 बजे खेत में जाकर देखा तो एक व्यक्ति उम्र 30 वर्ष का बिजली करेन्ट से मृत्यु हो जाना बताया तथा पुलिस केस में फस जाने के डर से अपने साथी भुरू बरिहा को बुलाकर दोनो मिलकर अज्ञात मृतक के शव को उठा ले जाकर धनसिंह खडिया सा. भिथीडिह के खेत मेड में फेक कर तथा जिस तार करेन्ट लगा था उस तार को अपने खेत में गडाकर व छुपाकर अपराध करना स्वीकार किया गया। कि आरोपी लीलाधर ठाकुर एवं भुरू बरिहा के विरूध्द अपराध धारा 304, 201, 34 भादवि का अपराध घटित करने पाये जाने से आरोपी लीलाधर ठाकुर पिता जहरसिंह ठाकुर उम्र 25 वर्ष सा. ग्राम भिथीडिह डीपापारा थाना पिथौरा को गिरफ्तार कर आरोपी से घटना में प्रयुक्त बास का डण्डा एवं बिजली जी.आई. तार जप्त किया गया। प्रकरण में आरोपी भुरू बरिहाफरार है। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पुलिस) पिथौरा श्री विनोद कुमार मिंज के निर्देशन में थाना पिथौरा प्रभारी निरीक्षक कैशव कोसले, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत, उसनि सिकन्दर भोई प्रआर0 श्रवण कुमार दास, आर. रवि यादव, अजय जांगडे, देव कोसरिया, योगेन्द्र दुबे, त्रिनाथ प्रधान, युगल पटेल एवं थाना पिथौरा पुलिस टीम के द्वारा की गई है

गिरफ्तार आरोपी:-

  1. लीलाधर ठाकुर पिता जहरसिंह ठाकुर उम्र 25 वर्ष सा. ग्राम भिथीडिह डीपापारा थाना पिथौरा जिला महासमुन्द।
    फरार आरोपी:-
  2. भुरू बरिहासा. खुसरूपाली, पिथौरा महासमुन्द।

लोचन चौधरी की रिपोर्ट…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button